सार
झारखंड की राजधानी रांची में एक सरकारी अधिकारी ने नगर निगम के सफाईकर्मी को बीच सड़क पर लात और घूंसों से जमकर पीटा। इसका वीडियो वायरल हआ और मुख्यमंत्री तक पहुंचा गया। इस कांड की वजह से सीएम ने तुरंत अफसर को सस्पेंड कर दिया।
रांची. झारखंड में आईएएस अफसर से लेकर सरकारी कर्मचारी अपने कांडों की वजह से राज्य सरकार की किरकिरी करा रहे हैं। अब राजधानी रांची से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक सरकारी अधिकारी ने नगर निगम के सफाईकर्मी को बीच सड़क पर लात और घूंसों से जमकर पिटाई की। यह मामला मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन तक पहुंच गया है। सीएम ने तत्काल इस घटना पर कार्रवाई के निर्देश दिए और अफसर को सस्पेंड कर दिया गया।
डेढ़ मिनट की गलती से सस्पेंड हो गए अफसर
दरअसल, अपने कांड की वजह से नौकरी से सस्पेंड होने वाले यह अधिकारी सीओ विनोद प्रजापति हैं। जिन्होंने नगर निगम सफाईकर्मी पिंटू कच्छप को बुरी तरह पीटा। वजह इतनी सी है कि सफाईकर्मी एक अपार्टमेंट के पास सड़क पर कूड़ा वाहन खड़ा करके कचरे को उठा रहा था। गाड़ी सड़क पर लगे होने के कारण अधिकारी महोदय को करीब रास्ते पर डेढ़ मिनट तक रुकना पड़ा था। बस इसी बात पर वह बिफर गए और मारपीट पर उतर आए।
मुख्यमंत्री तक जा पहुंचा अधिकारी का यह वीडियो
अधिकारी के जरिए की गई मारपीट की यह घटना वहां पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। वहीं कुछ लोगों ने इसका वीडियो भी बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। बाद में बरियातू थाना के दारोगा अनुभव सिन्हा मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों में समझौता करा दिया गया। वहीं अपनी गलती पर सीओ ने सफाईकर्मी से माफी भी मांगी। लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद यह मामला मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन तक पहुंच गया। सीएम ने तुरंत नामकुम सीओ पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए।