सार
पीएम मोदी ये यहां एक जनसभा को भी संबोधित किया। पीएम मोदी ने कहा कि हवाई चप्पल पहनने वाला अब हवाई जहाज में सफर कर रहा है। उन्होंने कहा कि देवघर में इन योजनाओं की शुरुआत पूर्वी भारत का विकास है।
देवघर. प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी मंगलवार को बाबा बैद्यनाथ की नगरी देवघर पहुंचे। पीएम मोदी ने यहां 16800 करोड़ रुपए की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। इससे पहले पीएम मोदी का एयरपोर्ट पर स्वागत करने के लिए नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, सीएम हेमंत सोरेन, पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, राज्यपाल रमेश बैस, पूर्व सीएम रघुवर दास, गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे पहुंचे। पीएम मोदी को यहां कई प्रतीक चिन्ह भेंट किए गए।
सीएम ने गिफ्ट की शॉल
सीएम हेमंत सोरेन ने पीएम मोदी को शॉल और बाबा मंदिर का प्रतीक चिन्ह भेंट किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन पर उत्साहित भाजपा नेताओं ने भी पीएम मोदी को गिफ्ट दिए। भाजपा सांसद निशिकांत दुबे की ओर से उन्हें तीन अलग-अलग चीजें भेंट दी गईं। देवघर एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री को सांसद ने श्री वैद्यनाथ महात्म्य पुस्तक भेंट की। इस पुस्तक को हिन्दी विद्यापीठ की ओर से प्रकाशित किया गया। इसके अलावा बाबा वैद्यनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करने के उपरांत मंदिर प्रांगण में सांसद प्रधानमंत्री को भागलपुरी भगैया चादर और चांदी से निर्मित बाबा वैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग की आकृति वाला स्मृति चिन्ह सौंपा गया।
वहीं, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सांसद दीपक प्रकाश प्रधानमंत्री को भगैया शॉल भेंट किया। साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी प्रधानमंत्री को बिरसा मुंडा की प्रतिमा स्मृति चिन्ह के रूप में दिया। बता दें की पीएम मोदी के इस दौरे को लेकर देवघर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
पीएम मोदी ने सभा को किया संबोधित
प्रधानमंत्री मोदी ने झारखंड के देवघर में देवघर हवाई अड्डे और अन्य विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा- बाबा वैद्यनाथ के आशीर्वाद से आज 16 हजार करोड़ रुपए से अधिक के प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ है। इन योजनाओं से झारखंड की आधुनिक कनेक्टिविटी, ऊर्जा, स्वास्थ्य, आस्था और पर्यटन को लाभ मिलेगा।
इसे भी पढ़ें- पीएम के स्वागत के लिए देवघर में लगे पोस्टर, बाबा की नगरी में लोगों ने प्रधानमंत्री का यूं जताया आभार