सार
शुक्रवार को पूजा सिंघल और उनके करीबियों से जुड़े 25 ठिकानों पर ईडी ने छापा मारा था। तब उनके सीए सुमन सिंह के पास से 19.31 करोड़ कैश मिले। इसके बाद सुमन सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया। कोर्ट में ईडी ने बताया कि मनरेगा घोटाले के दौरान पूजा सिंघल कई जिलों में डीसी थीं, तब उनके और उनके पति के खाते में 1.43 करोड़ रुपए थे।
रांची : 18 करोड़ के मनरेगा घोटाले में ईडी की रिमांड पर पहुंची झारखंड (Jharkhand) कैडर की IAS अफसर पूजा सिंघल (Pooja Singhal) को सस्पेंड कर दिया गया है। ईडी का शिकंजा कसने के बाद हेमंत सोरेन सरकार ने बड़ा फैसला लिया। कार्मिक विभाग की तरफ से इसका नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है। बता दें कि सिंघल को रांची ईडी की स्पेशल कोर्ट ने पांच दिनों के रिमांड पर भेज दिया है। इस दौरान ईडी की टीम उनसे पूछताछ करेगी। रिमांड के दौरान पूजा सिंघल हर दिन अपने वकील से मिल सकेंगी। साथ ही परिवार का कोई एक सदस्य उनसे मिल सकता है।
कैबिनेट में हुई थी सस्पेंशन पर चर्चा
बता दें कि इससे पहले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Sorene) की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में भी पूजा सिंघल को सस्पेंड करने की चर्चा हुई। इसके बाद राज्य सरकार ने ईडी की कार्रवाई पर नजर बनाए रखा। जैसे ही IAS पूजा को कस्टडी में लेने का निर्देश मिला, सरकार ने उनके सस्पेंशन पर मुहर लगा दी। पहले ही कहा जा रहा था कि ईडी का शिकंजा कसने के साथ ही सरकार उनपर एक्शन ले सकती है।
पांच साल पहले कैसे मिली क्लीन चिट
दूसरी तरफ, पूजा सिंघल की गिरफ्तारी और सस्पेंशन के बाद अब सरकार की नजर पांच साल पहले उन्हें मिले क्लीन चिट पर है। पूजा को साफ-सुथरा बताने वाले अफसरों पर सरकार एक्शन ले सकती है। सीएम हेमंत सोरेन ने अफसर की गिरफ्तारी के बाद कहा है कि फरवरी 2017 में पूजा सिंघल को क्लीन चिट देने के मामले में जो भी दोषी होंगे, उन पर सरकार कड़ा से कड़ा एक्शन लेगी। बता दें कि बीजेपी की रघुवर सरकार में पूजा सिंघल को चतरा और खूंटी मनरेगा घोटाला मामले में क्लीन चिट दिया गया था। मंगलवार को ईडी के सवाल के जवाब में पूजा ने इस क्लीन चिट का जिक्र भी किया।
इसे भी पढ़ें-दिलचस्प है IAS पूजा सिंघल की लाइफस्टाइल, स्टार की तरह जीती जिंदगी, हर सरकार में मिलती रही मनचाही पोस्टिंग
इसे भी पढ़ें-IAS पूजा सिंघल से 9 घंटे की पूछताछ, जानिए ईडी के वो तीखे सवाल जिनसे हुईं परेशान