सार

झारखंड डिप्लोमा स्तर संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा को रद्द कर दिया गया है। यह परीक्षा 3 जुलाई को राज्य के तीन जिलों में आयोजित की गई थी। एग्जाम के दो घंटे पहले ही परीक्षा का पेपर सोशल मीडिया में वायरल हो रहा था। 

रांची. झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (Jharkhand Staff Selection Commission) द्वारा रांची, बोकारो और पूर्वी सिंहभूमि में आयोजित की गई झारखंड डिप्लोमा स्तर संयुक्त परीक्षा को रद्द कर दिया गया है। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने इस संदर्भ में सोमवार देर शाम अधिसूचना जारी कर दी है। आयोग की तरफ से बताया गया है कि परीक्षा की अगली तारीख आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जल्द प्रकाशित की जाएगी। यह परीक्षा 1289 पदों के लिए आयोजित की गई थी। लेकिन अब इसे रद्द कर दिया गया है। 

क्वेश्चन पेपर लीक होने के बाद छात्रों ने किया था विरोध
बता दें कि झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की डिप्लोमा स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के पेपर लीक होने के आरोप लगे थे। इस संदर्भ में लगातार अभ्यर्थियों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा था। सोमवार को भी नाराज अभ्यर्थियों ने राजभवन के समक्ष धरना प्रदर्शन कर परीक्षा को रद्द करने की मांग की थी। इससे पहले अभ्यर्थियों ने आयोग के अध्यक्ष सुधीर त्रिपाठी से मिलकर प्रश्नपत्र लीक होने का आरोप लगाते हुए ज्ञापन सौंपा था। आरोप के साक्ष्य भी दिए गये थे। अभ्यर्थियों के अनुसार, अध्यक्ष ने मामले की जांच कराने का आश्वासन दिया था।  जांच के बाद जो साक्ष्य मिले, उसके तहत आयोग ने सोमवार शाम को परीक्षा रद्द करने की अधिसूचना जारी कर दी है।

ये है मामला
झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) के द्वारा कनीय अभियंता (जेई) की नियुक्ति को लेकर 3 जुलाई 2022 को सुबह 10 बजे से लिखित परीक्षा ली गई थी, परंतु परीक्षा से दो घंटे पहले ही प्रश्न पत्र लीक होकर वायरल होने लगा था। मामले को लेकर कई दिनों से जांच जारी है। एक दिन पहले ही पुलिस ने एक आरोपी को ओडिशा से गिरफ्तार किया था। पुलिस जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार मामले की जांच के बाद कई सरकारी अफसरों का भी नाम सामने आ सकता है।

इसे भी पढ़ें- बेटी के किडनैप की रिपोर्ट लिखाने गए तो पुलिस बोली- खुद ढूंढो, नतीजा- 3 महीने तक नाबालिग के साथ हुआ गैंगरेप