सार
झारखंड के रेबिका पहाडिन हत्या मामले में सनसनीखेज खुलासा हुआ है। पुलिस ने मृतका का सिर बरामद किया है। शनिवार सुबह तालाब से मछली पकड़ रहे मछुआरों के जाल में यह खोपड़ी फंसी तो पुलिस को सूचना दी गई।
साहिबगंज(Jharkhand). झारखंड के रेबिका पहाडिन हत्या मामले में सनसनीखेज खुलासा हुआ है। पुलिस ने मृतका का सिर बरामद किया है। शनिवार सुबह तालाब से मछली पकड़ रहे मछुआरों के जाल में यह खोपड़ी फंसी तो पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंती पुलिस ने खोपड़ी को कब्जे में लिया है। रेबिका के परिजनों ने खोपड़ी की पहचान जरूर की है, लेकिन पुलिस का कहना है कि फोरेंसिक रिपोर्ट के बाद ही इस बात की पुष्टि हो पाएगी कि खोपड़ी किसकी है।
बता दें कि झारखंड के साहिबगंज के बोरियो थाना इलाके में रेबिका पहाड़ियां के शव के करीब 40 टुकड़े किए गए थे। आरोपी पति दिलदार अंसारी को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। आरोपी ने रेबिका से दूसरी शादी की थी। आरोपी पति ने पुलिस पूछताछ मे बताया था कि घर में रोज-रोज के पारिवारिक कलह के चलते उसने रेबिका को मार दिया था और शव के टुकड़े कर कई स्थानों में फेंक दिए थे। मामले में आरोपी दिलदार अंसारी और उसके परिवार के आरोपी सदस्यों की भी गिरफ्तारी हुई है।
तालाब से कुछ दूर पर ही मिले थे रेबिका के शव के टुकड़े
बोरियो थाना प्रभारी जगन्नाथ ने बताया कि तालाब में एक सिर मिला है। इसी जगह से महज दो सौ मीटर की दूर पर रेबिका के कुछ कपड़े और बाल और शव के टुकडे भी पूर्व में बरामद किए गए थे। रेबिका पहाड़िन के परिजनों से सिर की पहचान करवाई गई है। रेबिका के परिजनों ने सिर देख कर कहा है कि यह रेबिका का ही है। थाना प्रभारी ने कहा कि सिर सड़-गल जाने की वजह से ये कह पाना थोड़ा मुश्किल है कि ये सिर उसी का है। आधिकारिक पुष्टि तभी हो पाएगी, जब इसका फॉरेंसिक रिपोर्ट आएगी।