सार

यह तो हम सभी जानते हैं कि गर्म कपड़े जैसे जैकेट, स्वेटर-मफलर आदि बहुत डेलिकेट होते हैं। ऐसे में अगर इनकी सही तरीके से देखभाल नहीं की जाए तो यह खराब होने लगते हैं। तो चलिए हम आपको बताते हैं वूलन कपड़ों को रखने का सही तरीका।

लाइफस्टाइल डेस्क : सर्दियों के मौसम में खुद को कोजी और वॉर्म रखने के लिए हम गर्म कपड़ों को पहनते हैं। जैसे ऊनी शॉल, स्वेटर, जैकेट, मफलर इत्यादि। लेकिन आपने देखा होगा कि इतने महंगे कपड़े लेने के बाद ही 1 या 2 वॉश में यह फीके पड़ने लगते हैं। इनका रंग उतर जाता और कभी-कभी तो इसमें रोएं भी उठ जाते हैं। ऐसे में महिलाओं का सवाल रहता है कि इतने महंगे ऊनी कपड़ों को हम कैसे नया जैसा बनाकर रखें? तो चलिए आपकी समस्या को दूर करते हैं और आपको बताते हैं कि कैसे आप लंबे समय तक ऊनी कपड़ों को सॉफ्ट और न्यू रख सकते हैं...

लेबलिंग जरूर पढ़ें 
आपने देखा होगा कि हर कपड़े के पीछे साइड में एक लेबल लगा होता है। इस लेवल पर लिखा रहता है कि आपको इसे कैसे धोना है, कैसे रखना है। ऐसे में सबसे पहले अपने वूलन के पीछे दिए गए इस लेबल को ध्यानपूर्वक पढ़ें कि यह कपड़ा हाथ से धोने लायक है या इसकी ड्राय क्लीनिंग होगी।

ब्रश का इस्तेमाल नहीं करें 
कपड़े धोने के लिए महिलाएं खूब ब्रश घिसती है और तो और थापी से कपड़ों को मारती हैं, ताकि कपड़ों का मैल साफ हो सकें। लेकिन आपको अपने विंटर क्लॉथ के साथ ऐसा बिल्कुल नहीं करना है आपको सिर्फ हल्के हाथों से रगड़ते हुए उसे धोना चाहिए। ऊनी कपड़ों को ज्यादा देर गलाना भी नहीं चाहिए।

रोएं को कैसे दूर करें 
अक्सर देखा जाता है कि ऊनी कपड़ों में रोएं उठ जाते हैं, जिसे lints भी कहते हैं। इसे हटाने के लिए आप कंघी का इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आपके पास कोई बारीक कंघी है, तो इसे उल्टे डायरेक्शन में चलाते हुए आप लिंट्स को निकाल सकते हैं। आजकल मार्केट में कई लिंट रिमूवर प्रोडक्ट भी आते हैं, जिसे रखकर प्रेस करने से सारे रोएं हट जाते हैं। दूसरी ओर अगर आप चाहते है कि आपके नए कपड़ों में लिंट्स ना लगे, तो इसे पहनकर कभी सोए ना।

ऊनी कपड़ों को कैसे करें स्टोर 
अब बारी आती है कि ऊनी कपड़ों को हम कैसे स्टोर करें, क्योंकि दो-तीन महीने पहनने के बाद हमें साल भर इसे अलमारी या बक्से में रखना पड़ता है। तो ऐसे में आप सबसे पहले उन्हीं कपड़ों को धोकर उसे अच्छी तरह से धूप दिखा दें। फिर जिस बॉक्स या अलमारी में आप इन कपड़ों को रख रहे है, उसके नीचे नीम की सूखी पत्तियां में बिछा दें और इसके ऊपर पेपर या कोई कपड़ा रखकर ऊनी कपड़ों को रखें। इससे कपड़े खराब नहीं होते हैं। आप चाहे तो अपनी हैवी जैकेट्स या स्वेटर को मलमल के कपड़े में लपेटकर भी रख सकते हैं।

और पढ़ें: विंटर वेकेशन के लिए एकदम परफेक्ट है हिना खान के ये 5 लुक्स, आप भी कर सकते हैं ट्राई

प्रेग्नेंसी में आयरन की गोली खाने से क्या बच्चे का रंग होता है काला?