Reusing Cooking Oil: बचा हुआ तेल बेकार नहीं, जानें इसके गजब के 3 इस्तेमाल !
How to Reuse Cooking Oil: बचे हुए कुकिंग ऑयल को फेंकने की बजाय, इसका इस्तेमाल घरेलू कामों में कैसे किया जा सकता है, जैसे कीड़ों को दूर करना, लोहे के सामान को पॉलिश करना, और पौधों की देखभाल में। यहाँ जानें बचे हुए तेल के अनोखे इस्तेमाल।
- FB
- TW
- Linkdin
)
Health Risk of Reusing Cooking Oil: तेल में डीप फ्राई किया हुआ खाना सेहत के लिए अच्छा नहीं होता। यह बात सभी जानते हैं। लेकिन कभी-कभी शुभ अवसरों या त्योहारों पर पूरी, बूंदी, पकोड़े आदि बनाते हैं। ऐसे में बचा हुआ तेल कई लोग दोबारा इस्तेमाल न करने के चक्कर में फेंक देते हैं। सही है, बार-बार इस्तेमाल किया हुआ तेल सेहत के लिए अच्छा नहीं होता। लेकिन क्या आपको पता है कि इस तेल को खाना बनाने के अलावा भी कई तरीकों से इस्तेमाल किया जा सकता है? आइए जानते हैं....
बचे हुए तेल का इस्तेमाल कैसे करें ? (How to use leftover oil after frying)
पूरी, पकौड़े आदि बनाने के बाद तेल का निचला हिस्सा गंदा हो जाता है। यानी बचे हुए कण तेल के निचले हिस्से में जमा हो जाते हैं। इसलिए कई लोग इस तेल को दोबारा इस्तेमाल नहीं करना चाहते। लेकिन इस तेल का इस्तेमाल करके घर में कीड़ों को दूर रखा जा सकता है। आपको तेल को दूसरे बर्तन में छान लेना है। अब इस तेल में लौंग और नींबू का टुकड़ा डालें। अब इसमें दीये की बाती डालकर जलाएं। इससे घर में मच्छर और कीड़े नहीं आएंगे।
लोहे के सामान साफ करने का तरीका ( How to Clean Metal & Iron)
घर में इस्तेमाल होने वाले लोहे के सामान को लंबे समय तक सुरक्षित रखने के लिए आप इस तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए तेल को छानकर स्प्रे बोतल में भर लें। इसके बाद इसे उपकरण पर स्प्रे करें और ब्रश की मदद से फैलाकर कपड़े से पोंछकर अच्छी तरह पॉलिश करें।
पौधों पर लगे कीड़ों को कैसे भगाएं (Ways to Keep Bugs Out from Plant)
पौधों में लगे कीड़ों से छुटकारा पाने के लिए आप बचे हुए तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए इस तेल को प्लास्टिक या बेकार बर्तन में पौधों के पास रख दें। इसकी गंध पौधे से कीड़ों को दूर रखेगी। इसके साथ ही आप तेल में लौंग, कपूर मिलाकर कीड़ों वाली जगह पर छिड़क सकते हैं।