Aromatic Plants for Balcony: खूबसूरती और खुशबू से बालकनी को महकाना चाहते हैं तो रात की रानी, मोगरा, चमेली, गुलाब और पारिजात जैसे फ्रेगरेंस बेस्ड फ्लावर प्लांट लगाएं। कम देखभाल में ये पौधे हर मौसम में ताजगी, हरियाली और नेचुरल फ्रेगरेंस फैलाते हैं।

Strong Fragrance Plants for Balcony: आजकल गार्डनिंग के शौकीन लोग चाहते हैं कि उनका घर, बालकनी और गार्डन फूलों से खूबसूरत दिखे और महकते रहे। अगर आप भी यही चाहते हैं कि आपकी बालकनी हमेशा ताजगी और खुशबू से महकती रहे, जिससे दिनभर का तनाव भी पलभर में दूर होता है। खूबसूरती और खुशबू जब एक साथ मिल जाएं, तो कोई भी छोटी सी जगह खूबसूरत लगने लगती है। ऐसे में कुछ फ्रेगरेंस बेस्ड फ्लावर प्लांट आपकी बालकनी को न सिर्फ हरा-भरा बनाएंगे, बल्कि हवा में नेचुरल महक भी फैलाएगी। इन पौधों को ज्यादा देखभाल की जरूरत नहीं होती है और कम जगह में भी ये आसानी से बढ़ते हैं, इसलिए अपार्टमेंट की बालकनी के लिए ये खुशबूदार पौधे परफेक्ट चॉइस हैं।

रात की रानी

रात होते ही पूरी हवा को महका देने वाली रात की रानी बालकनी के लिए सबसे खूबसूरत और आसानी से लगाए जाने वाला पौधा है। इसकी मीठी और स्ट्रॉन्ग खुशबू दूर तक फैलती है और रात के समय बालकनी में बैठने का अनुभव बेहद सुकून भरा होता है। इसे हल्की धूप और रोजाना पानी की जरूरत होती है, बस इतना भर ध्यान रखें कि इसकी बेल को सहारा देने के लिए ट्रेलिस या स्टिक जरूर लगा दें।

मोगरा की सौंधी-मधुर महक

मोगरा न सिर्फ फूलों की रानी है, बल्कि इसकी सौंधी और शांत खुशबू आपके मूड को तुरंत फ्रेश कर देती है। छोटे गमले में भी आसानी से उगने वाला ये पौधा गर्मियों में फूलों से भरा रहता है और कम देखभाल में भी शानदार तरीके से बढ़ता है। थोड़ी धूप और समय-समय पर पानी बस इतना ही इसकी खुशबू और खूबसूरती बनाए रखने के लिए काफी है।

इसे भी पढ़ें- DIY Tyre Planter: पुराने टायर से गमला कैसे बनाएं?

चमेली की नैचुरल फ्रेगरेंस

चमेली की खुशबू हल्की, नैचुरल और बहुत रिफ्रेशिंग होती है। इसकी बेल तेजी से बढ़ती है, जिससे बालकनी को ग्रीन कवर भी मिलता है और साथ ही फूलों की सौम्य खुशबू पूरे दिन फैली रहती है। इसे सुबह की धूप और हल्की नमी वाली मिट्टी पसंद आती है, इसलिए इसे ज्यादा पानी न दें।

गुलाब की एलेगेंट खुशबू

गुलाब की खूबसूरती और खुशबू का किसी और फूल से कोई मुकाबला नहीं। मिनी रोज प्लांट हो या इंग्लिश रोज, दोनों ही बालकनी को खूबसूरत और खुशबूदार बनाते हैं। इसकी मिट्टी अच्छी ड्रेनेज वाली होनी चाहिए और धूप जितनी ज्यादा मिले, उतना ज्यादा फूल खिलते हैं। रोज प्लांट आपकी बालकनी में एक एलेगेंट ब्यूटी और महक देता है।

पारिजात की दिव्य महक

पारिजात यानी हरसिंगार रात में अपनी सॉफ्ट और दिव्य खुशबू के साथ बालकनी को खुशबूदार और सौम्य बनाता है। इसके सफेद-नारंगी फूल सुबह जमीन पर गिरते हैं, जो एक सुंदर सीन लगता है। इसे हल्की धूप और कम पानी की जरुरत होती है और ये ठंडी हवाओं में भी आसानी से बढ़ती है।

इसे भी पढ़ें- कम जगह में वर्टिकल गार्डन कैसे बनाएं?