Best Indoor Plants: न्यू ईयर का आगाज अलग तरीके से करने के लिए घर पर लगाएं 3 इनडोर प्लांट, जो ऑनलाइन 150रु तक खरीदने का मौका मिल रहा है। यहां देखें पौधे के देखभाल करने के टिप्स। 

नया साल आने में कुछ ही दिन बाकी है। ऐसे में आप भी नववर्ष की शुरुआत खुशनुमा तरीके से करना चाहते हैं तो क्यों न घर पर Indoor Plants लगाए जाएं। ज्यादातर लोगों को लगता है कि घर पर पेड़-पौधे लगाना मुश्किल काम है लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। आज हम आपके लिए लेकर आए हैं, उन प्लांट की लिस्ट जो 150रू तक ऑनलाइन खरीदें जा सकते हैं। ये आपके कमरे से लेकर लिविंग रूम की सुंदरता बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। यदि ऑफिस के लिए चक्कर में देखभाल का वक्त नहीं मिलती है तो भी कोई दिक्कत नहीं है। इन्हें ज्यादा केयर और रोशनी की जरूरत भी नहीं होती है।

China Palm Plant

सोफा सेट या टीवी रूम के किनारों पर चाइनीज पाम प्लांट लगाया जा सकता है। इसकी कट शेप पत्तियां देखने में बहुत ज्यादा खूबसूरत लुक देती हैं। साथ ही ये पौधा कमरे की आबो-हवा भी साफ करता है। यानी आपको हवा शुद्ध करने के लिए Air Purifier की आवश्यकता नहीं होगी। इस पौधे को नम मिट्टी पसंद है लेकिन ज्यादा पानी नहीं। इसे सीधी नहीं बल्कि इनडायरेक्ट सनलाइट पसंद है। मीशो पर ये पौधा 105 रू में खरीदा जा सकता है।

ये भी पढ़ें- कम खर्च, बड़ा बदलाव! नए साल पर ऐसे करें गार्डन का स्टाइलिश मेकओवर

Kamini Plant Care

जरूरी नहीं है कि हमेशा बड़े पौधों से घर को सुंदर दिखाया जाए। यदि लिविंग रूम में स्पेस की कमी है तो कामिनी का पौधा अच्छा विकल्प बना सकता है। ये स्टडी टेबल से टीवी के पास आसानी छोटे से गमले में इसे उगा सकते हैं। यह पौधा बहुत घना होता है, जो दिखने में सुंदर लगता है। मीशो पर इस लाइव प्लांट को 124 रु में खरीदने का मौका मिल रहा है। अधिक जानकारी के लिए ई-कॉमर्स साइट विजिट कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- Best Water Plants for Home: होम डेकोर में चाहिए नेचुरल टच? ट्राई करें ये 5 वाटर प्लांट

Spider Plant for home

खूबसूरती और क्लास एक साथ चाहिए तो घर के अंदर और बाहर स्पाइडर प्लांट लगा सकते हैं। इसकी पत्तियां मकड़ी की तरह फैलती हैं, जिसे विकल्प बनाया जा सकता है। मीशो पर ये 117 रू में लिस्टेड है। इस पौधे को धूप ज्यादा पसंद नहीं है। ऐसे में ऐसे प्लेस पर रखें, जहां इनडायरेक्ट सनलाइट मिलती रहे। साथ ही हर रोज पानी देने की बजाय तभी पानी डालें जब मिट्टी सूखी हो। 

डिस्क्लेमर- यहां पर दी गई सभी जानकारी मीशो से ली गई है। एशियानेट हिंदी इसका किसी भी प्रकार का दावा नहीं करता। कोई भी पेमेंट करने से पूर्व कृपया आधिकारिक वेबसाइट उपलब्धता और ऑफर से जुड़ी डिटेल अवश्य जांच लें।