Outdoor Plants: टेरिस या फिर बालकनी में पौधे लगाना चाह रहे हैं लेकिन ज्यादा देखभाल आपके बस की नहीं है तो परेशान होने की बजाय यहां देखें उन 5 प्लांट की लिस्ट जिन्हें लगाने पर न ज्यादा रोशनी की जररूत होती और न पानी की।
घर में पेड़-पौधे होना जरूरी है। ये हवा शुद्ध करने से साथ ही वातावरण भी सकारात्मक रखता है। आप भी टेरेस में प्लांट लगाना चाहते हैं लेकिन ज्यादा जगह नहीं है तो ये आर्टिकल आपके लिए है। यहां देखें, ऐसे 5 पौधों के बारे में जो कम जगह में अच्छे से खिलते हैं और इन्हें किसी देखभाल की जरूरत भी नहीं पड़ती है। आप इन्हें आसानी से लगाकर बालकनी और घर को एस्थेटिक लुक दे सकते हैं, तो चलिए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से।
स्नैक प्लांट
कम देखभाल लेकिन मजबूत स्थिति के साथ आने वाला स्नैक प्लांट टेरेस पर खूब खिलेगा। ये पौधा लंबा होता है और इसकी पत्तियां सीधे हरे रंग की होती है। इन्हें हल्की धूप और हल्की छाया ज्यादा पसंद होती है। कभी भी इसे डायरेक्ट सन लाइन में न रखें। अगर आप काम के सिलसिले अक्सर घर के बाहर रहते हैं तो ये अच्छा विकल्प है। इसे बहुत ज्यादा पानी की जरूरत नहीं होती है। मिट्टी सूखने पर ही पानी दें। आपको ये पौधा 150 रु तक मिल जाएगा।
पेपरोमिया
छोटा लेकिन दिखने में सबसे सुंदर पेपरोमिया आजकल एस्थेटिक घरों की शान बना हुआ है। ये प्लांट मोटी और चमकदार हरी पत्तियों के साथ आता है और लो लाइट में अच्छे से खिलता है। इसे 15 दिन में एक से दो बार पानी की जरूरत पड़ती है। आप इसे क्यारी या फिर ऑनलाइन 100रु तक मंगा सकते हैं।
ये भी पढ़ें- Water Plants: घर पर वॉटर प्लांट कैसे रखें? घर बनेगा मॉडर्न संग ग्रीन
एस्परागस फर्न
टेरिस को घना और यूनिक दिखाना चाहते हैं तो एस्परागस फर्न पौधा बहुत खूबसूरत लगता है। इसमें, नर्म और हल्की झिलमिलाती पत्तियां देखने को मिलती हैं। आप इसे इनडायरेक्ट लाइट में रखें तो ज्यादा बेहतर है। इसे रखने के लिए पानी हल्का रखें या फिर कभी-कभी मिस्ट करें। बिना देखभाल के भी ये पौधा जल्दी बढ़ता है।
ये भी पढ़ें- Lavendra Planting Guide: जहरीली हवा होगी साफ, बगिया लगेगा गुलदस्ता, गमले में ऐसे लगाएं लैवेंडर
फ्रेंडशिप प्लांट
अगर आप फूल पसंद नहीं करती हैं तो रंगीन पत्तियों वाला फ्रेंडशिप प्लांट चुनें। ये पौधा हल्की बनावट और इनडायरेक्ट रोशनी में अच्छे से बड़ा होता है। इसके साथ ही इसे ज्यादा पानी की जरूरत नहीं होती है। जब गमले की मिट्टी सूखी लगे तब ही पानी, ज्यादा वाटर से पौधा खराब हो सकता है। ऑनलाइन-ऑफलाइन 150-250रु के बीच ये मिल जाएगा।
मॉस का पौधा
ये प्लांट ज्यादा लंबा नहीं होता लेकिन छोटा होकर भी घनादार लगता है। आप इसे खुले बर्तन, मिट्टी के बाऊल या गमले में लगा सकते हैं। कभी भी सीधे सूरज की रोशनी नहीं दिखाएं और जरूरत पड़ने पर ही पानी दें। यह भी कम देखभाल में तेजी से बढ़ता है। आप कम जगह में हरा-भरा और जंगल जैसा प्राकृतिक लुक चाहते हैं तो इसे विकल्प बना सकते हैं।
