वैलेंटाइन वीक का छठवां दिन किस डे होता है। इस दिन कपल्स एक-दूसरे को किस करते है, लेकिन आपको अपने साथी को किस करने से पहले कुछ बातों का ध्यान जरूर रखना चाहिए...

लाइफस्टाइल डेस्क : वैलेंटाइन वीक (Valentine Week) अब अपने अंतिम पड़ाव में पहुंच गया है। वैलेंटाइन डे (Valentine's day) के 1 दिन पहले यानि की 13 फरवरी को किस डे (Kiss Day 2022) मनाया जाता है। इस दिन कपल्स एक-दूसरे को किस करते है और अपने प्यार को एक कदम आगे ले जाते हैं। लेकिन किस करने से पहले आपको अपनी ओरल हेल्थ के बारे में सजग रहना जरूरी है, नहीं तो इससे आपका पार्टनर अनकंफर्टेबल हो सकता है। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं, ओरल हेल्थ के लिए जरूरी टिप्स...

किस करने से पहले रखें ओरल हेल्थ का ध्यान 
किस डे पर पार्टनर को किस करने से पहले दांतों की अच्छे से सफाई जरूरी है। इसके लिए आप नींबू के रस में नमक और थोड़ा सा सरसों का तेल मिलाकर ब्रश से दांतों को चमका सकते हैं। साथ ही दांतों के अलावा जीभ को भी अच्छी तरह से साफ करें।

ऐसे करें ब्रश
ब्रश करने से आप अपनी ओरल प्रॉब्लम को दूर कर सकते हैं। इसके लिए सही तरीके से ब्रश करना बहुत जरूरी होता है। ब्रश करने के लिए ब्रश को अच्छे से धोएं। उस पर उतना ही टूथपेस्ट लगाएं, जितनी जरूरत हो। ज्यादा पेस्ट लगाने से झाग अधिक बनता है। इससे ब्रश आसानी से नहीं हो पाता है। दांतों को सिर्फ आगे से ही नहीं, पीछे से भी अच्छे से साफ करें। एक ही तरफ दांतों को लंबे समय तक न रगड़ें। इससे दांतों की एनेमल खराब हो सकती है।

सांस की बदबू को इस तरह करें दूर
किस करने से पहले मुंह और सांस की बदबू को दूर करने के लिए अच्छे माउथ स्प्रे का यूज करें। साथ ही किस करने से पहले प्यार और लहसुन जैसी चीजों का सेवन ना करें।

सिगरेट नहीं पिएं
अपने साथी से मिलने से पहले सिगरेट से दूर रहें और खासकर किस करने से पहले सिगरेट नहीं पिएं, क्योंकि इसकी बदबू से आपकी पार्टनर असहज हो सकती है।

कम लिपस्टिक लगाएं
महिलाओं को लिपस्टिक लगाना बहुत पसंद है, इससे उनकी खूबसूरती बढ़ जाती है और चेहरा खिला-खिला लगता है। लेकिन जब आप अपने साथी को किस करने वाली हों तो उससे पहले लिपस्टिक का कम इस्तेमाल करें। 

ये भी पढ़ें- Hug Day 2022: कोरोना संक्रमण का डर! पार्टनर को नहीं लगा सके तो गले तो इस तरह दें उन्हें जादू की झप्पी

Valentine's Day 2022: भूलकर भी अपने पार्टनर को ना दें ये 10 गिफ्ट, रिश्ते में आने लगेगी दूरियां

Valentine's Day 2022: अपने पार्टनर के वैलेंटाइन को बनाना है और भी स्पेशल, तो उन्हें गिफ्ट करें ये 10 चीजें