सार

करी पत्ते से बने हेयर मास्क और घरेलू उपचारों से बालों को दें प्राकृतिक पोषण। करी पत्ते में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट, प्रोटीन और बीटा कैरोटीन बालों को शाइन, मजबूती और डैंड्रफ से छुटकारा दिलाने में मदद करते हैं।

 हेल्थ डेस्क: बेजान और रूखे बालों को हेल्दी बनाने के लिए लोग ना जाने कितने रुपए बर्बाद करते हैं। अगर आपके घर में करी पत्ते है तो बालों को हेल्दी बनाने में मदद कर सकते हैं। करी पत्ते के पेस्ट की मदद से बालों की समस्याओं को दूर किया जा सकता है।

करी पत्ते सिर्फ खाने का स्वाद ही नहीं बढ़ाते हैं बल्कि पोषक तत्वों से भी भरपूर होते हैं। करी लीव्स में एंटीऑक्सीडेंट के साथ ही पर्याप्त मात्रा में प्रोटीन और बीटा कैरोटीन पाया जाता है। जिन लोगों को बालों में इन्फेक्शन की समस्या होती है, उनके लिए करी पत्ते किसी वरदान से कम नहीं होते हैं। आईए जानते हैं कैसे करी पत्तों के पेस्ट का इस्तेमाल कर बालों को हेल्दी बनाया जा सकता है। 

आंवले संग मिलाएं हरा करी पेस्ट

बालों की नैचुरल ग्रोथ चाहती हैं तो करी पत्ते से बना हेयर मास्क ट्राई करना चाहिए। इसके लिए आप आंवले के पाउडर में पिसा मेथी दाना, करी पत्ते का पेस्ट,एलोवेरा जेल, कोकोनट ऑयल आदि को मिलाकर मिक्स कर लें। अब बालों में पेस्ट को 40 मिनट तक लगाएं। फिर शैंपू से साफ कर लें। हफ्ते में एक बार बालों को करी पत्ते का हेयर मास्क लगाने से न सिर्फ मजबूती मिलेगी बल्कि बाल शाइन करने लगेंगे।

बालों में लगाएं करी पत्ती संग कपूर

आप करी पत्तों को पीसकर उसमें कपूर का तेल मिला ले। इस मिश्रण को बालों और स्कैल्प पर अच्छी तरीके से लगाएं।करीब 30 से 40 मिनट के बाद आपको करी पत्ता और कपूर का हेयर मास्क शैंपू की मदद से धो लेना चाहिए। अगर आप 15 दिन या 1 महीने में इस हरे हेयर मास्क का इस्तेमाल करते हैं तो ना सिर्फ आपके सिर से डैंड्रफ दूर होगा बल्कि बेजान बाल भी मजबूत बन जाएंगे।

दही और करी पत्ते का पेस्ट

बालों की जड़ों को मजबूत बनाने के लिए आप करी पत्ते के साथ दही का इस्तेमाल करें। पत्तों को तोड़ कर पीस लें। अब चार चम्मच दही के साथ मिलाकर पेस्ट बना लें। अगर आप चाहे तो ऑलिव ऑयल की कुछ बंदे भी पेस्ट में मिला सकती हैं। ऐसा करने से बालों को सॉफ्टनेस मिलेगी। हेयर मास्क बालों में 30 मिनट लगाने के बाद शैंपू से हेयर वॉश करें। आपके बालों में अलग शाइनिंग दिखेगी और साथ ही डेंड्रफ भी दूर हो जाएगा।

करी लीव्स संग कोकोनट ऑयल

अगर आप करी पत्ते के पेस्ट का इस्तेमाल नहीं करना चाहती हैं तो भी करी पत्तों का हेयर मास्क बना सकती हैं।एक पेन में नारियल तेल गर्म करें। 20-25 करी पत्तों को नारियल तेल में तड़कने तक के लिए छोड़ दें। ऐसा करने से करी पत्तों का न्यूट्रीशन तेल में आ जाएगा। अब धीमे-धीमे स्कैल्प की मालिश करें।करीब 2 घंटे बाद माइल्ड शैंपू से बालों को धुल लें। आपको बाल बेहद सॉफ्ट महसूस होंगे। 

अगर आपके पास करी पत्ते का हेयर मास्क बनाने का समय नहीं है तो  भी आप एक उपाय अपना सकती हैं। हेयर ऑयल में करी पत्ते को गर्म कर छान कर एक बोतल में स्टोर कर लें। आपको जब भी बालों में मालिश करने का समय मिले, करी पत्ता हेयर ऑयल लगाएं। 2 घंटे बाद बाल धो लें। ऐसा करने से भी आपके बालों को जरूरी पोषण मिलेगा और बाल बेजान नहीं दिखेंगे। 

और पढ़ें: फटी एड़ी किचन की सस्ती चीज लगाकर जाएगी खिल! सर्दियों के लिए 7 Tips