सार

एचएमपीवी वायरस से जुड़े आपके सभी सवालों के जवाब। जानें यह वायरस कितना खतरनाक है, इसके लक्षण, निदान, और इलाज के संभावित उपाय। बच्चों और कमजोर प्रतिरक्षा प्रणाली वाले लोगों पर इसके प्रभाव के बारे में भी पढ़ें।

हेल्थ डेस्क: एचएमपीवी वायरस के चीन में फैलने की खबर ने भारतवासियों को एक बार फिर डरा दिया है। हर किसी के मन में कोरोना वायरस को लेकर पुरानी यादें ताजा हो गई हैं। लोगों के मन में बार-बार प्रश्न उठ रहा है कि आखिर HMPV वायरस क्या खतरनाक है? आपको बताते चले की चीन में फैला एचएमपीवी वायरस कोई नया नहीं बल्कि पुराना स्ट्रेन है। भारत में भी वायरस के 6 लोगों में फैलने की खबर आ रही है। अगर आपके मन में भी एचएमपीवी वायरस को लेकर प्रश्न है तो यहां जवाब पढ़ सकते हैं। 

1.एचएमपीवी वायरस क्या है?

ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (hmpv virus) लोगों में सर्दी और जुकाम जैसे लक्षण पैदा करता है. व्यक्ति को खांसी या घरघराहट हो सकती है। वायरस के ज्यादातर मामलों में लक्षण हल्के होते हैं। अगर अधिक उम्र का व्यक्ति वायरस की चपेट में आता है तो उसमें गंभीर लक्षण भी दिख सकते हैं।

2. HMPV वायरस क्या सिर्फ सर्दी-जुकाम का वायरस है?

डॉक्टर्स का मानना है कि एचएमपीवी वायरस के संक्रमण के कारण व्यक्ति में सर्दी-जुकाम जैसे ही लक्षण दिखते हैं। अगर व्यक्ति को पहली बार संक्रमण हुआ है तो लक्षण गंभीर भी हो सकते हैं। वहीं छोटे बच्चों में इस बीमारी का अधिकतम खतरा रहता है। प्रतिरक्षा प्रणाली कमजोर होने पर व्यक्ति को सांस लेने में दिक्कत हो सकती है। शरीर पर चकत्ते, गला खराब होना, तेज बुखार या गंभीर खांसी जैसे लक्षण भी दिख सकते हैं।

3.एचएमपीवी वायरस डायग्नोज कैसे किया जाता है?

एचएमपीवी वायरस डायग्नोज करने के लिए डॉक्टर व्यक्ति से लक्षणों के बारे में जानकारी लेते हैं। गंभीर लक्षण होने पर नाक या गले से नमूना लेने के लिए स्वैब का इस्तेमाल करते हैं। हल्के लक्षणों में डॉक्टर जांच की सलाह नहीं देते हैं। 

4. HMPV संक्रमण का इलाज क्या संभव है?

एचएमपीवी संक्रमण को लेकर अभी तक एंटीवायरल दवा नहीं बनी है जो मेटान्यूमोवायरस का इलाज कर सके। डॉक्टर बीमार व्यक्ति को ऑक्सीजन थेरेपी,IV की मदद से तरल पदार्थ शरीर में पहुंचाकर, स्टेरॉयड की मदद से इलाज करते हैं। 

5.एचएमपीवी इंफेक्शन होने पर क्या करें?

अगर आपको भी एचएमपीवी वायरस का संक्रमण हुआ है तो अधिक मात्रा में तरल पदार्थो का सेवन करें। लक्षणों को कम करने के लिए आप डॉक्टर की सलाह ले सकते हैं। अगर बच्चे में वायरस के लक्षण दिख रहे हैं तो बिना देरी किए डॉक्टर से परामर्श करें।

6. एचएमपीवी संक्रमण क्या अपने आप ठीक हो जाता है?

एचएमपीवी संक्रमण के लक्षण अगर सामान्य है तो बिना किसी दवा के भी बीमारी अपने आप ठीक हो जाती है। इस बीमारी से घबराने की जरूरत नहीं है।

7.एचएमपीवी इंफेक्शन में ओटीसी दवाएं लाभकारी होती है?

वायरस का इंफेक्शन होने पर व्यक्ति को खांसी के साथ ही गले में खराश की समस्या हो सकती है। ऐसे में आप ओवर-द- काउंटर दवाएं लेकर भी बीमारी के लक्षणों को कम कर सकता है।

8.HMPV वायरस का संक्रमण तेजी से फैलता है?

एचएमपीवी संक्रमण फ्लू के जैसा होता है। बीमारी हो जाने पर व्यक्ति की छींक, खांसी या सलाइवा के संपर्क पर आने पर स्वस्थ व्यक्ति भी संक्रमित हो जाता है।

9. क्या HMPV से व्यक्ति की मौत भी हो सकती है?

HMPV संक्रमण तब गंभीर रूप ले लेता है जब व्यक्ति को समय पर ट्रीटमेंट न मिले। बच्चों और बुजुर्गों में बीमारी के लक्षण गंभीर दिखते हैं। भारत में अब तक एचएमपीवी से मरने वालों की कोई खबर नहीं है। 

10. क्या कोविड-19 जितना ही HMPV खतरनाक है?

HMPV और कोविड-19 दोनों ही सांस संबंधी रोग है। HMPV नया वायरस नहीं है। भारत में सामान्य फ्लू के कुल मामलों में  0. 8 फीसदी HMPV वायरस से संबंधित हैं। फिर भी कोविड जितना एचएमपीवी वायरस खतरनाक नहीं है। 

और पढ़ें: HMPV वायरस को लेकर क्या है चीन का हाल, वायरल वीडियो में दिख रहा ऐसा मंजर

HMPV वायरस को लेकर जारी की गई लिस्ट, जानें क्या करें क्या नहीं?