सार
होली के दिन हर कोई अपने परिवार और दोस्तों के साथ रंगों के साथ होली खेलता है। ऐसे में मोबाइल फोन और गैजेट्स को सेफ रखना बहुत बड़ा चैलेंज हो जाता है। आइए आपको बताते हैं, इसे सुरक्षित रखने के तरीके...
लाइफस्टाइल डेस्क : होली (Holi 2022) हिंदू धर्म के प्रमुख त्योहारों में से एक है। इस बार 17 मार्च को होलिका दहन (Holika Dahan 2022) किया जाएगा और 18 मार्च को होली खेली जाएगी। इसे लेकर अभी से ही जोरों-शोरों से तैयारियां चल रही है। इस दिन लोग सूखे और गीले रंगों से होली खेलते है, लेकिन कई बार होली की मस्ती में आप अपने कीमती समान जैसे- मोबाइल, ईयरबर्ड्स या किसी गैजेट का सत्यानाश कर लेते हैं। ऐसे में इन चीजों को होली के रंगों से कैसे बचाया जाए, आइए हम आपको बताते हैं...
Holi 2022: बिना घिसे या रगड़े निकल जाएगा होली का एक-एक रंग, बस आजमाएं ये 7 नुस्खे
- होली पर मोबाइल फोन या अपने अन्य किसी गैजेट को कलर और पानी से सुरक्षित रखने के लिए आप इसे एक जिपलॉक या वॉटरप्रूफ बैग में डालकर रखें और इसे अपनी पॉकेट के अंदर डालें। हाथ में पकड़ने से इसमें पानी जाने के चांसेस ज्यादा होते हैं।
- जिपलॉक बैग में अपना फोन या कोई गैजेट रखने के दौरान इस बात का ध्यान रखें कि आप इस समय इसे चार्जिंग पर नहीं लगाएं, क्योंकि पॉलिथीन में मोबाइल डालकर चार्जिंग पर लगाना खतरनाक हो सकता है।
- होली पर कई बार ऐसा होता है कि हमारे हाथों में रंग लगा होता और हम उसी हाथ से अपने फोन या फिर लैपटॉप को टच कर लेते हैं। ऐसे में यह रंग उसके ऊपर चढ़ जाता है इससे बचने के लिए अपने इलेक्ट्रॉनिक गैजेट के ऊपर ग्लिसरीन लगाएं और होली खत्म होने के बाद इसे कॉटन से पोंछकर आप आसानी से हटा सकते हैं।
- पानी वाली होली खेलने के दौरान अक्सर ऐसा होता है कि मोबाइल के सेंसिटिव पार्ट जैसे स्पीकर, चार्जिंग प्वाइंट या माइक में पानी चला जाता है, जिससे यह खराब हो जाते हैं। ऐसे में इन चीजों को सुरक्षित रखने के लिए इसे एक सेलोटेप से बंद कर दें। इससे यह पानी और रंगों से सुरक्षित रहेगा।
- होली के दिन अपनी स्मार्ट वॉच पहनने से बचें, क्योंकि इसमें पानी या रंग जाने के चांसेस सबसे ज्यादा होते हैं। अगर फिर भी आपको अपनी स्मार्ट वॉच को कैरी करना है तो आप इसे प्लास्टिक बैग से कवर कर के अंदर रख लें।
- अगर आपको लगता है कि मोबाइल में पानी चले जाने से आप गारंटी पीरियड में मोबाइल को बदल सकते हैं, तो यह सोचना बिल्कुल गलत है, क्योंकि पानी के कारण मोबाइल खराब होने पर इसकी गारंटी कवर नहीं होती है इसलिए होली के दौरान अपने गेजेट्स का बहुत ध्यान रखें।
Holi 2022: सादी गुजिया छोड़ इस बार ट्राई करें करंजी गुजिया, महीनाभर तक रहेगी फ्रेश