सार

पीरियड्स मिस होने के बाद अगर आप भी गुड न्यूज का वेट कर रहे हैं तो डॉक्टर के पास जाने से पहले इस तरह आप प्रेगनेंसी की जांच कर सकते हैं। इसके लिए हम आपको बताते हैं स्टेप बाय स्टेप प्रेगनेंसी टेस्ट किट का इस्तेमाल कैसे करना चाहिए।

लाइफस्टाइल डेस्क : मां बनना दुनिया का सबसे अनोखा अहसास होता है। अमूमन पीरियड्स (periods) मिस होने के बाद औरतें अपना प्रेगनेंसी टेस्ट करती हैं, लेकिन कई बार ऐसा होता है कि वह सही तरीके से प्रेगनेंसी टेस्ट किट (pregnancy test kit) का इस्तेमाल नहीं कर पाती, जिसके चलते उनका रिजल्ट सही नहीं आता है। तो अगली बार अगर पीरियड्स मिस होने के बाद आप अपना प्रेगनेंसी टेस्ट करना चाहती है, तो इन स्टेप्स को फॉलो करें और इस तरह से प्रेगनेंसी टेस्ट किट का इस्तेमाल करें। इससे आपको सही और एक्यूरेट जानकारी मिलती है...

प्रेगनेंसी किट इस्तेमाल करने से पहले इन बातों का रखें ध्यान
- मार्केट में कई तरह की प्रेगनेंसी टेस्ट किट मिलती है। सभी अमूमन एक तरह की होती है। जिसमें आपको अपना यूरिन सैंपल डालना होता है। उसके बाद इसमें प्रेगनेंसी का पॉजिटिव या नेगेटिव रिजल्ट आता है। ऐसे में सबसे पहले आप मार्केट से कोई भी प्रेगनेंसी टेस्ट किट लेकर आएं।

- अब प्रेगनेंसी की सही जांच करने के लिए आप सुबह सबसे पहले की गई यूरिन का सैंपल लें, क्योंकि इससे सही जानकारी मिलती है। दिन या रात के समय की पेशाब से सही जानकारी की गारंटी नहीं होती है।

- प्रेगनेंसी टेस्ट किट का इस्तेमाल करने से पहले अपने हाथों को अच्छी तरह से धो लें और इस किट को एक समतल जगह पर रख दें।

- मॉर्निंग में सबसे पहले आपग यूरिन एक डिब्बे में कलेक्ट कर लें। अब प्रेगनेंसी टेस्ट किट में दिए ट्यूब की मदद से अपने यूरिन का सैंपल लें।

- अब इस यूरिन के सैंपल को ड्रॉपर की मदद से प्रेगनेंसी टेस्ट किट में दिए गए छोटे से हॉल में डालें आप इसमें चार से पांच बूंद अपने यूरिन की डाल सकते हैं

- यूरिन डालने के बाद आपको 3 से 5 मिनट का वेट करना है। आप देखेंगे कि इसमें एक या दो लाइन नजर आएंगी। अगर किट में एक लाइन नजर आती है तो उसका मतलब की प्रेगनेंसी टेस्ट नेगेटिव है और अगर दो लाइन आती है तो टेस्ट पॉजिटिव है। अगर दोनों में से एक भी लाइन नहीं आती तो आपका टेस्ट सही तरह से नहीं हुआ है।

- सही मूल्यांकन करने के लिए आपको प्रेगनेंसी टेस्ट किट को 30 मिनट तक ऐसा ही छोड़ना होगा। 30 मिनट के बाद आप चेक कीजिए कि इसमें कितनी लाइन दिख रही हैं। अगर यह पॉजिटिव है तो आप जाकर अपने डॉक्टर से सलाह लें।

और पढ़ें: पापा बनना है तो हो जाइए सावधान, इन चीजों से परहेज नहीं किया तो बेकार हो जाएगा स्पर्म

पीरियड मिस होने से पहले ही शरीर में दिखने लगते है प्रेगनेंसी के ये लक्षण