Earrings for women gold: सोने के झुमका बनवाना आजकल हर किसी के बजट में फिट नहीं बैठता है। ऐसे में यहां देखें 1 ग्राम गोल्ड इयररिंग्स, जो छोटे और हल्के होकर भी महफिल में सबसे अलग और सुंदर दिखाई देंगे।
1 Gram Gold Earrings: सोने का भाव एक लाख पार है। 4-5 ग्राम गोल्ड इयररिंग्स बनवाना भी ज्यादातर लोगों का बजट बिगाड़ रख देता है। ऐसे में परेशान या सोने सस्ता होने का इंतजार करने की बजाय डेली वियर के लिए पहनें 1 ग्राम गोल्ड इयररिंग्स। भले ये शॉर्ट पैटर्न पर आते हैं लेकिन जब बात कम्फर्ट और स्टाइल की आती है तो इनके आगे सब कुछ फेल हो जाता है। 15+ गर्ल्स से लेकर मैरिड वुमन पर ऐसे इयररिंग्स प्यारे लगेंगे। यहां देखें सोने के झुमका की न्यू डिजाइन, जिन्हें खरीदे बिना आपका दिल और दिमाग दोनों नहीं मानेगा।
स्मॉल गोल्ड इयररिंग्स

1 ग्राम गोल्ड में छोटा से हार्ट शेप के इयररिंग्स बन जाएंगा। इसे इंटरलॉकिंग किसक्रॉस डिजाइन पर नॉक जैसा लुक दिया गया है। इसे प्योर सोने की बजाय कॉपर और अलॉय मटेरियल से बनाया गया है। साथ में Cubic Zirconia और American Diamond वाले नग चमक बढ़ा रहे हैं। आप इसे मिनिमलिस्ट स्टाइल के लिए चुनें। इसे डेली वियर, ऑफिस और कॉलेज के लिए चुना जा सकता है।
1 ग्राम गोल्ड इयररिंग्स डेली यूज
हर रोज पहनने के लिए Stud Earrings बेस्ट ऑप्शन है। इसे मॉडर्न और एब्सट्रैक्ट डिजाइन पर बनाया गया है, आम भाषा में इसे क्राउन शेप कहा जाता है। खासियत की बात करें तो बेस पर टेक्चर गोल्ड बॉल और चिकनी लूप है जो इस कलगी जैसा उभार दे रहे हैं। 10-15 हजार में नग के साथ ऐसे सोने के इयररिंग्स यंग गर्ल्स पर खिलेंगे।

ये भी पढ़ें-Boho Anklet Designs: चांदी का पायल ओल्ड फैशन, Gen Z के लिए बेस्ट 5 बोहो एंकलेट
लेटेस्ट गोल्ड इयररिंग्स डिजाइन
2025 में मोटिफ वर्क खूब पसंद किया जा रहा है। आप आउटफिट से हटकर ज्वेलरी पर इसे चुनें। यहां इयररिंग्स में क्लासिक फ्लोरल डिजाइन है, जहां ट्रीफल संग जुड़ा हुआ है। सेंटर में लूप्स को कनेक्ट करते हुए लीफ तो सेंटर में बीड्स लगे हैं। ये डिजाइन सिंपल होकर भी ट्रेडिशनल है। आप ज्यादा हैवी ज्वेलरी पसंद नहीं करती हैं तो इससे इंस्पिरेशन ले सकती हैं।
ये भी पढ़ें- लड़कों के लिए ब्रेसलेट सिर्फ ₹250 में! अभी देखें ट्रेंडी डिजाइन

सोने का झुमका डिजाइन
मैरिड वुमन ट्रायंगुलर शेप पर आने वाला ऐसे फ्लोरल इयररिंग्स कैरी कर सकती हैं, ये फैंसी लुक देने के साथ स्क्रू लॉक संग आते हैं। यहां पर गोल्ड बीड के साथ हैंगिंग लटकन का इस्तेमाल हुआ है, जो इसे हल्का होने के बाद भी हैवी लुक दे रहे हैं। आप इसे 18kt Gold में आराम से बनवा सकती हैं। साथ ही इससे मिलती-जुलती डिजाइन सुनार के यहां मिल जाएगी।
झुमका डिजाइन गोल्ड लेटेस्ट
झालर वाले झुमका इयररिंग्स कभी फैशन से बाहर नहीं होते हैं। यहां पर इंट्रीकेट और फिलिग्री वर्क की बारीक नक्काशी की गई है। साथ में छोटे-छोटे सोने के घुंघरू इसे फैशनेबल लुक दे रहे हैं। आप इसे डेली वियर के साथ शादी-पार्टी में भी वियर करें।

गोल्ड ड्रॉप इयररिंग्स
फ्लोरल स्टड और ड्रॉप्स लटकन वाली डिजाइन हर उम्र की महिलाओं पर खिलेगी। यहां पर लाल रंग का मीनाकारी स्टोन लगे हैं, जबकि नीचे की ओर सोने की चेन है। ये सुई-धागा से मिलता-जुलता है। आप इसे 1 ग्राम में बनवा सकती हैं, जो दिखने में फैंसी और मॉडर्न लुक देगा।
