Drop Earrings Designs: फेस्टिव सीजन की शुरुआत हो चुकी है। ऐसे में अगर आप अपने एथनिक वियर के साथ कुछ खूबसूरत इयररिंग्स पहनना चाहती हैं, तो ड्रॉप इयररिंग्स बेस्ट है। यहां पर हम आपको 600 रुपए के अंदर के कुछ डिजाइंस दिखा रहे हैं, जिसे आप चुन सकती हैं।

Drop Earrings Fashion: गणेश चतुर्थी का उत्सव चल रहा है, इसके बाद नवरात्रि, दशहरा और दीवाली की धूम मचेगी। ऐसे त्योहारों में सजने-संवरने के लिए लड़कियां कपड़ों के साथ-साथ ज्वेलरी की शॉपिंग भी करना पसंद करती हैं। इनमें इयररिंग्स डिजाइंस खास जगह रखते हैं। गोल्ड के दाम इतने बढ़ गए हैं कि कई बार लड़कियां इसे खरीदने से कतराती हैं। यही वजह है कि आर्टिफिशियल ज्वेलरी का मार्केट तेजी से बढ़ रहा है और यहां एक से बढ़कर एक डिजाइंस लॉन्च हो रहे हैं, जो लड़कियों को आकर्षित भी करते हैं। अगर आप भी गोल्ड प्लेटेड या सिल्वर प्लेटेड इयररिंग्स खरीदना चाहती हैं, तो यहां हम आपको 4 खूबसूरत ड्रॉप इयररिंग्स डिज़ाइंस दिखा रहे हैं, जिन्हें आप मिंत्रा समेत अन्य साइट्स से महज 600 रुपये से कम में खरीद सकती हैं।

गोल्ड प्लेटेड स्टड विद ड्रॉप इयररिंग्स (Gold-Plated Drop Earrings)

फेस्टिव सीजन में चाहे आप साड़ी पहनें, सूट या फिर लहंगा, ये खूबसूरत ड्रॉप इयररिंग्स हर ड्रेस के साथ परफेक्ट लगेंगी। गोल्ड प्लेटेड आर्टिफिशियल स्टोन स्टड के साथ बीड्स ओवल शेप्ड ड्रॉप इयररिंग्स मिंत्रा पर 594 रुपये में उपलब्ध हैं। यहां आपको ऐसे कई डिजाइंस मिल जाएंगे, जिन्हें आप अपने आउटफिट से मैच कर खरीद सकती हैं।

सिल्वर टोंड कंटेंपरेरी ड्रॉप इयरिंग्स (Silver-Toned Contemporary Drop Earrings)

अगर आपको कंटेम्परेरी डिजाइंस पसंद हैं, तो यह ड्रॉप इयररिंग्स आपके लिए बढ़िया विकल्प है। लीफ पैटर्न से सजे इस डिजाइन को सिल्वर टोन में तैयार किया गया है और इसमें बीच-बीच में पर्ल बीड्स जोड़े गए हैं। कीमत की बात करें तो यह आपको मात्र 491 रुपये में मिल जाएगी।

गोल्ड प्लेटेड कुंदन स्टड ड्रॉप इयररिंग्स (Gold-Plated Kundan-Studded Drop Earrings)

फेस्टिव लुक को और ग्रेसफुल बनाने के लिए साड़ी और लहंगे के साथ लॉन्ग और हैवी इयररिंग्स सबसे बेस्ट रहते हैं। इस बार अगर आप कुछ खास पहनना चाहती हैं, तो गोल्ड प्लेटेड कुंदन स्टड ड्रॉप इयररिंग्स ट्राई करें। ग्रीन स्टोन और पर्ल से सजी ये खूबसूरत इयररिंग्स आपको सिर्फ 415 रुपये में मिल जाएंगी।

इसे भी पढ़ें: Aditi Rao Hydari Jewellery: चांदबाली से झुमका तक, पहनें अदिति राव हैदरी से शानदार जूलरी देखने वाले कहेंगे वाह

सिल्वर प्लेटेड क्लासिक ड्रॉप इयररिंग्स (Silver-Plated Classic Drop Earrings)

मैरून कलर की डिटेलिंग वाली ये क्लासिक ड्रॉप इयररिंग्स साड़ी और सूट दोनों पर शानदार लुक देती हैं। बड़े साइज के स्टड और चांदबाली डिज़ाइन के साथ छोटे-छोटे बीड्स की डिटेलिंग इसे और भी आकर्षक बनाती है। इस डिजाइन की इयररिंग्स आपको मिंत्रा पर 300 रुपये से भी कम में मिल जाएंगी। साथ ही इसमें कई और खूबसूरत ऑप्शन भी मौजूद हैं।

इसे भी पढ़ें: 22KT Jhumka Design: बेटी की शादी के लिए अभी से बनवा लें शानदार झुमका, डिजाइन देख कर लें पसंद