- Home
- Lifestyle
- jewellery
- Silver Price Crash: 85000Rs सेविंग में 1KG सिल्वर जूलरी, 10 साल का सेफ इन्वेस्टमेंट
Silver Price Crash: 85000Rs सेविंग में 1KG सिल्वर जूलरी, 10 साल का सेफ इन्वेस्टमेंट
1 KG silver jewellery investment for 10 Years: स्मार्ट खरीदारी करना चाहते हैं, तो आज की चांदी की गिरावट को नजरअंदाज करना भारी पड़ सकता है। कम कीमत पर 1KG Silver में पूरी फैमिली की जूलरी तैयार कराना इस वक्त सबसे समझदारी भरा फैसला होगा।

85000Rs सेविंग में 1KG सिल्वर जूलरी, 10 साल का सेफ इन्वेस्टमेंट
अगर आप चांदी की जूलरी बनवाने का प्लान लंबे समय से टाल रहे थे, तो आज का दिन गोल्डन (या कहें सिल्वर) चांस बन गया है। 30 जनवरी को सोने-चांदी की कीमतों में ऐसी गिरावट देखने को मिली, जिसने पूरे जूलरी मार्केट को चौंका दिया। 24 घंटे में कीमतों में रिकॉर्ड गिरावट आई है। चांदी के दाम करीब ₹85,000 तक टूट गए। यह गिरावट ऐसे समय आई है जब चांदी कुछ दिन पहले ₹4.20 लाख प्रति किलो तक पहुंच चुकी थी। जिन लोगों ने ऊंचे दामों की वजह से जूलरी बनवाना टाल दिया था, उनके लिए यह बड़ा फाइनेंशियल फायदा साबित हो सकता है। चांदी की कीमत कम होते ही आप 1 किलो सिल्वर में न सिर्फ शादी-फंक्शन, बल्कि डेली, त्योहार और गिफ्टिंग की पूरी जूलरी तैयार करा सकते हैं। जानें 1KG Silver में क्या-क्या बनवा सकते हैं।
3 से 4 जोड़ी पायल डिजाइन
इस सस्ती सिल्वर रेट पर आप शादी, त्योहार और रोजाना परफेक्ट के लिए एकसाथ 3 से 4 जोड़ी पायल (Anklet / Payal) ले सकती हैं। इसमें एक हैवी पायल जोड़ी 180–220 ग्राम और 120–150 ग्राम लाइट डेली वियर पायल चुन सकती हैं। या फिर आप खरीदना नहीं चाहती हैं तो बुकिंग करा लें।
2 सेट कड़े और चूड़ियां
ट्रेडिशनल और मॉडर्न दोनों लुक चाहिए तो आपको सिल्वर में कड़े और चूड़ियां के 2 सेट भी ले लेने चाहिए। 120–150 ग्राम में मोटे सिल्वर कड़े 1 जोड़ी मिल जाएंगे। साथ में 80–100 ग्राम में पतली चूड़ियों का सेट भी चुन लें।
8 से 10 जोड़ी बिछिया
बिछिया (Toe Rings) एक एवरग्रीन ऑप्शन है। सस्ते सिल्वर रेट में आप 8 से 10 जोड़ी बिछिया अपने लिए खरीद सकते हैं। 8–12 ग्राम सिल्वर में ये आपको मिल जाएंगे। कुल 80–100 ग्राम में ये पड़ेंगे। इसे शादी के बाद 10 साल तक बदलने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
सिल्वर कमरबंद डिजाइंस
मोटी चांदी चेन वाले फैंसी सिल्वर कमरबंद डिजाइंस भी काफी ट्रेंड में हैं। आप 50 ग्राम के ज्यादा में ऐसी फैंसी सिल्वर वेस्टचेन चुन लें। इसे आप फेस्टिव वियर में पहन सकती हैं या फिर अपनी बहू को गिफ्ट कर सकती हैं।
बच्चों के लिए Kids Silver Jewellery
भारतीय घरों में बच्चों को चांदी पहनाना परंपरा और सेफ्टी दोनों माना जाता है। कीमत गिरने के बाद अब माता-पिता किड्स सिल्वर जूलरी पर भी ज्यादा ध्यान दे रहे हैं। ऐसे किड्स सिल्वर एंकलेट (पायल), सिल्वर कड़ा / ब्रेसलेट, सिल्वर नेक चेन (ब्लैक बीड्स के साथ), किड्स सिल्वर रिंग चुन सकते हैं। ये एवरग्रीन ऑप्शन हैं जो कभी आउट ऑफ फैशन नहीं होंगे।
4 से 5 जोड़ी सिल्वर ईयररिंग्स
डेली वियर ईयररिंग्स में 4 से 5 जोड़ी सिल्वर के डिजाइंस भी ले सकती हैं। ये 10–12 ग्राम में कई डिजाइंस हूप्स, टॉप्स, बाली और फेस्टिव झुमके मिल जाएंगे। ये एवरग्रीन डिजाइंस ऑप्शन रहते हैं जिनका सालों साल कुछ नहीं बिगड़ता है।
सिल्वर रिंग डिजाइंस हर मौके के लिए परफेक्ट
चांदी की कीमत गिरने के बाद सबसे ज्यादा डिमांड सिल्वर रिंग्स की बढ़ेगी। वजह साफ है कम बजट, ज्यादा वैरायटी और डेली वियर में सेफ ऑप्शन। ऐसे में आप स्टोन स्टडेड सिल्वर रिंग, एडजस्टेबल सिल्वर रिंग, कपल सिल्वर रिंग, सिंपल बैंड स्टाइल जैसे कई ऑप्शन चुन सकती हैं। 1KG Silver में आराम से 40–50 सिल्वर रिंग्स बनवाई जा सकती हैं, जो सालों तक काम आती हैं।
सेविंग के लिए सिल्वर बिस्किट
अगर आप जूलरी नहीं खरीदना चाहते हैं तो सेविंग के लिए सिल्वर कॉइन या बिस्किट दे सकते हैं। इसमें आपका मार्जन भी नहीं कटेगा और सीधा-सीधा फायदे में रहेंगे। इसे आप जब चाहें तब सेल कर सकते करके पैसे पा सकते हैं।