Gold Plated Chandra haar Designs: ससुराल के फंक्शन में अगर आपको हैवी हार का ठाठ दिखाना है, तो चंद्रहार आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है। गोल्ड प्लेटेड में आप अपने लिए कम कीमत में चंद्रहार खरीद सकती हैं। 

Latest Gold Plated Chandra haar: चंद्रहार का फैशन कभी पुराना नहीं होता। साड़ी हो या लहंगा, इसे पहनते ही लुक में रॉयलनेस झलकने लगती है। हालांकि असली गोल्ड चंद्रहार का वजन और कीमत ज्यादा होती है, इसलिए हर किसी के लिए इसे खरीद पाना आसान नहीं। ऐसे में आप गोल्ड-प्लेटेड चंद्रहार चुन सकती हैं। गोल्ड प्लेटेड में दो तरह के विकल्प मिलते हैं, एक चांदी पर सोने की परत चढ़ा हुआ और दूसरा किसी अन्य धातु पर चांदी की परत चढ़ा हुआ। चांदी वाला थोड़ा महंगा होता है, जबकि दूसरा 2-3 हजार रुपये के बजट में आसानी से मिल जाता है। यहां हम कुछ खूबसूरत चंद्रहार डिजाइंस दिखा रहे हैं, जिन्हें आप अपने ज्वेलरी बॉक्स में जरूर शामिल करना चाहेंगी।

स्क्वायर शेप पेंडेंट विद चंद्रहार

यहां पर चंद्रहार के दो डिजाइंस दिखाए गए हैं। दोनों ही काफी खूबसूरत हैं। एक चंद्रहार 5 लेयर का है, जिसमें गोल्डन बीड्स लगे हुए हैं। इसके साथ मैचिंग इयररिंग्स भी दी गई है। गोल्ड प्लेटेड चंद्रहार का यह डिजाइंस आपको 3 हजार में मिल जाएंगे। हालांकि सिल्वर में यह थोड़ा महंगा पड़ेगा। दूसरी डिजाइन में थोड़ा सा मॉर्डन टच दिया गया है। बड़े साइज के बीड्स के दोनों तरफ चेन जोड़ा गया है।

साइड पेंडेंट गोल्ड प्लेटेड चंद्रहार

साइड पेंडेंट गोल्ड प्लेटेड चंद्रहार साड़ी और लहंगा पर बहुत ही गॉर्जियस लुक देते हैं। अगर आप इस तरह का हार पहनती हैं, तो फिर अपने ड्रेस पर ज्यादा वर्क करने की जरूरत नहीं पड़ती है।

लॉन्ग गोल्ड प्लेटेड चंद्रहार

लेयर में ही अगर आप लॉन्ग चंद्रहार की तलाश में हैं, तो ऊपर के इस दो डिजाइंस को देख सकती हैं। एक में जहां बड़े बीड्स का यूज किया गया है, वहीं दूसरे में छोट-छोटे बीड्स का। एस्थेटिक लुक के लिए आप अपने ज्वेलरी बॉक्स में इनमें से एक शामिल कर सकती हैं।

और पढ़ें: 5gm Gold Nath Designs: 5gm में बनवाएं लेटेस्ट गोल्ड नथ, मजबूती और डिजाइंस ऐसी जो चलेगी सालो-साल

फ्लावर कट चंद्रहार

फ्लावर कट चंद्रहार फ्यूजन लुक क्रिएट करता है। अगर आप ट्रेडिशनल हार की जगह पर थोड़ा हटकर कुछ ट्राई करना चाहती हैं, तो इस पर नजर डाल सकती हैं। दोनों हार के साइ में फ्लावर कट पेंडेंट बनाते हुए लेयर को जोड़ा गया है। इसके साथ आपको मैचिंग इयररिंग्स मिल जाएगी।

इसे भी पढ़ें: Bracelet Watch: कम दाम में गोल्ड जैसी शाइन ! कड़ा छोड़ पहनें ब्रेसलेट वॉच