Heavy Kangan Designs: गोल्ड प्लेटेड कंगन मिडिल क्लास महिलाओं के लिए किफायती और खूबसूरत विकल्प हैं। भारी फ्लोरल कटआउट, मीनाकारी और फ्यूजन वर्क से सजाए ये कंगन हर त्योहारी और पार्टी लुक को शाही बना देते हैं। कीमत 3 हजार से 10 हजार तक मौजूद है।
Gold Plated Kangan Designs: सोने के दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं, जिसकी वजह से मिडिल क्लास महिलाओं के लिए असली गोल्ड ज्वेलरी खरीदना मुश्किल हो गया है। लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि वे गोल्ड गहनों से दूर हो जाएं। असली सोने के बजाय गोल्ड प्लेटेड ज्वेलरी एक बेहतरीन विकल्प है। सिल्वर ज्वेलरी पर सोने की परत चढ़ाकर इसे तैयार किया जाता है, जो देखने में बिल्कुल असली गोल्ड जैसी लगती है। यहां हम आपको हैवी कंगन डिजाइंस दिखाने जा रहे हैं, जिन्हें अगर रियल गोल्ड में बनवाएं तो लाखों का खर्च आएगा, जबकि गोल्ड प्लेटेड में ये सिर्फ 5-10 हजार तक में मिल जाएंगे। इन्हें पहनने के बाद आप एकदम रईस लुक पा सकती हैं।
फ्लोरल कटआउट कंगन डिजाइंस

फ्लोरल कटआउट कंगन डिजाइंस त्योहार और खास मौकों पर बेहद खूबसूरत लगते हैं। यहां दो डिजाइन दिए गए हैं, एक में हैवी फ्लोरल पैटर्न बनाकर कंगन को भारी-भरकम लुक दिया गया है, जबकि दूसरे में लीफ और फ्लोरल डिजाइन के साथ गैप रखकर इसे हैवी के साथ-साथ लाइटवेट भी दिखाया गया है। दोनों ही डिजाइंस एथनिक वियर पर शानदार लगेंगे।
मीनाकारी वर्क कंगन डिजाइंस

यहां दिखाए गए कंगन काफी हैवी लुक में हैं, जिन पर बेहद बारीक वर्क किया गया है। डिज़ाइन को और आकर्षक बनाने के लिए इसमें कलरफुल मीनाकारी वर्क जोड़ा गया है। इन्हें एथनिक वियर के साथ त्योहारों में पहनने पर आपको शाही लुक मिलेगा।
कटवर्क गोल्ड कंगन डिजाइंस

एक अन्य डिजाइन में किनारों को प्लेन न रखते हुए कटवर्क दिया गया है और उसके ऊपर नाज़ुक हैंडवर्क किया गया है। यह कंगन देखने में काफी स्टाइलिश लगता है और आप इसे सिंगल या चूड़ियों के साथ स्टाइल कर सकती हैं। गोल्ड प्लेटेड में इस तरह के कंगन आपको 3 हजार रुपये से कम कीमत में मिल जाएंगे।
और पढ़ें: गणपति से नवरात्रि तक दिखेंगे ठाठ ! ट्राई करें महाराष्ट्रीयन कंगन की लेटेस्ट डिजाइन
एडजस्टेबल फ्यूजन कंगन डिजाइंस

अगर आप फ्यूजन डिजाइन पसंद करती हैं, तो यहां दिखाए गए दो कंगन आपके लिए परफेक्ट रहेंगे। बारीक वर्क से सजे ये कंगन डेली वियर के साथ-साथ वेस्टर्न और ट्रेडिशनल दोनों आउटफिट्स पर खूब जचेंगे।
खास टिप्स
बता दें कि गोल्ड प्लेटेड कंगन की चमक बनाए रखने के लिए इन्हें नमी, परफ्यूम और केमिकल्स से दूर रखें। इस्तेमाल के बाद मुलायम कपड़े से पोंछकर एयरटाइट बॉक्स में स्टोर करें।
इसे भी पढ़ें: Jewel Neckline Blouse Designs: जूलरी का खर्चा बचेगा, खरीदें ज्वेल नेकलाइन वाले 6 ब्लाउज डिजाइन
