South Indian Bangle Designs: स्टोन-जड़ाऊ से लेकर रजवाड़ी कड़ा लगभग हर महिला के पास होते हैं। आप फैशन में थोड़ा ट्रेडिशनल ट्विस्ट जोड़ते हुए 300रु के अंदर देखें दक्षिण भारत की शान लक्ष्मी बैंगल की फैंसी डिजाइन। 

महिलाओं के लिए साड़ी या किसी भी ट्रेडिशनल आउटफिट के साथ अक्सर मैचिंग ज्वेलरी खरीदना महंगा पड़ता है। पहले तो Gold Bangles से लेकर इयररिंग्स से काम चल जाता था, लेकिन अब ऐसा नहीं है। जमाने के साथ फैशन का तरीका भी बदल गया है और अब हर कोई WOW लुक की चाहत रखता है। अब सोने के कड़े बनवाना मतलब 1 लाख तक का खर्चा ऐसे में क्या कुछ ऐसा ट्रेंडी विकल्प चुना जाए, जो हाथों को खूबसूरत दिखाए और बजट में भी फिट बैठे। दरअसल, बीते कुछ समय से South Indian Jewellery की डिमांड बढ़ गई है। ऐसे में रियल सोना तो नहीं लेकिन गोल्ड प्लेटेड लक्ष्मी बैंगल्स की फैंसी डिजाइन देखें, जो ट्रेडिशनल+मॉडर्न लुक का परफेक्ट कॉम्बिनेशन है और आप इसे ऑनलाइन 250-300 रु के बजट में खरीद सकती हैं।

Gold Plated Bangle Set

यह गोल्ड प्लेटेड लक्ष्मी बैंगल बिल्कुल राजसी ठाठ देते हैं। इन्हें ब्रास बीड मटेरियल पर बनाया गया है जो मजबूती और चमकदार फिनिशिंग दे रहे हैं। इन पर कुंदन या मानक की बजाय हरे और लाल रंग के स्टोन का इस्तेमाल किया गया है, जो इसे किसी भी एथनिक आउटफिट के साथ परफेक्ट मैच देंगी। साथ ही ये ज्यादा भारी नहीं है। आप बिना किसी झिझक और परेशानी के दिनभर इन्हें पहन सकती हैं। फ्लिपकार्ट पर दो सेट पर आने वाले ये कड़ा सेट 59% डिस्काउंट के साथ 283 रु में लिस्टेड है। अधिक जानकारी के लिए मेन साइट विजिट करें।

ये भी पढ़ें- Gold Earrings: कम वजन, ज्यादा चमक ! 2 ग्राम गोल्ड हार्ट इयररिंग्स की टॉप 4 पसंद

Alloy Gold Plated Laxmi Bangle

एलॉय गोल्ड प्लेटेड लक्ष्मी बैंगल दक्षिण भारत ज्वेलरी से इंस्पायर्ड है। ये हाथों को एलीगेंट और नजाकत भरा लुक देके देते हैं. इसे एलॉय बेस मटेरियल और फ्लोरल डिजाइन बनाया गया है, जो उसे उभार वाला लुक देते हुए पहनने में कंफर्टेबल बनाते हैं। इसे 25+ से 50 वर्षीय महिलाएं ट्रेडिशनल आउटफिट के साथ कैरी कर सकती हैं। यहां पर आपको 2.4,2.6 और 2.8 इंच साइज मिल जाएगा। ये चूड़ी सेट और सिंगल पीस दोनों के साथ कमाल लुक देगा। फ्लिपकार्ट से ये कड़ा सेट ₹286 में खरीदा जा सकता है, जो हर साड़ी-लहंगा के साथ परफेक्ट मैच करेंगे।

ये भी पढ़ें- Necklace Designs: एक में तीन लुक! देखें चेन+हार मजा देने वाले मयूर नेकलेस

Gold Plated Bangle Designs

अगर आप 100% ट्रेडिशनल और देसी लुक पसंद करती हैं तो फ्लिपकार्ट से इस गोल्ड प्लेटेड लक्ष्मी टू पीस कड़ा सेट को ऑप्शन बना सकते हैं। इसे गुलाबी और हरे नगों से बने चिक फ्लावर और फिलिग्री नक्काशी पर बनाया गया है। इसे आप हैंडलूम और सिल्क साड़ी के साथ टीमअप करें आउटफिट की सुंदरता बढ़ाएं। यहां पर 2.10, 2.8 और 2.6 साइज उपलब्ध है। इसे खरीदने के लिए 57% डिस्काउंट के साथ ₹297 में देने पड़ सकते हैं। 

डिस्क्लेमर- यहां पर दी गई सभी जानकारी फ्लिपकार्ट से ली गई है। एशियानेट हिंदी इसका किसी भी प्रकार का दावा नहीं करता। कोई भी पेमेंट करने से पूर्व कृपया आधिकारिक वेबसाइट उपलब्धता और ऑफर से जुड़ी डिटेल अवश्य जांच लें।