Gold Beby Earrings Designs: डेली वियर हो या ऑफिस वियर, गोल्ड बेबी इयररिंग्स आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन साबित हो सकते हैं। छोटे कानों के लिए 1 ग्राम से भी कम सोने से बनी इन इयररिंग्स के खूबसूरत डिजाइन हम आपको यहां दिखा रहे हैं, जिन्हें आप खरीद सकती हैं।
Small Gold Earrings Designs: गोल्ड या डायमंड इयररिंग्स पहनने की चाहत हर महिला को होती है, लेकिन कभी बजट कम होने की वजह से तो कभी कान छोटे होने की वजह से हैवी इयररिंग्स पहनने की ख्वाहिश अधूरी रह जाती है। हालांकि, ज्वेलरी फैशन की दुनिया में हर चीज का समाधान मौजूद है। यहां कम बजट वालों के लिए भी खूबसूरत इयररिंग्स डिजाइंस उपलब्ध हैं, जिन्हें आप 1 ग्राम से कम सोने में भी बनवा सकती हैं। ये छोटे कानों के लिए परफेक्ट लुक क्रिएट करते हैं। तो चलिए, आपको दिखाते हैं कुछ ऐसे डिजाइंस जिन्हें आप भी रिक्रिएट कर सकती हैं।
स्टड इयररिंग्स- मिनिमल और एलिगेंट लुक
छोटे कानों के लिए स्टड इयररिंग्स एकदम बेस्ट रहती हैं, क्योंकि ये कानों पर बिल्कुल फिट बैठती हैं। क्यूट साइज में आपको फ्लावर, रोज, बटरफ्लाई, हार्ट और लीफ शेप जैसी डिज़ाइंस मिल जाएंगी, जिन पर खूबसूरत नग का काम होता है। इन्हें आप किसी भी आउटफिट के साथ आसानी से मैच कर सकती हैं। सबसे खास बात यह है कि इन्हें कानों में हमेशा पहना जा सकता है, जिससे ये डेली वियर के लिए परफेक्ट चॉइस बन जाती हैं।

हूप इयररिंग्स-क्लासी और ट्रेंडी टच
छोटे कानों पर मिनी हूप्स बेहद स्मार्ट लगते हैं, जो चेहरे पर बेबी जैसी क्यूटनेस और फ्रेश ग्लो ले आते हैं। आप जालीदार, लेयर्ड या सिंगल लेयर हूप्स ट्राई कर सकती हैं, वहीं ट्विस्टेड पैटर्न या मिनी स्टोन वर्क के साथ इन्हें कस्टमाइज भी किया जा सकता है। हल्के वजन के कारण इन्हें लंबे समय तक आराम से पहना जा सकता है और ये डेली रूटीन में भी बिल्कुल परेशानी नहीं देतीं। 1 से 2 ग्राम गोल्ड में इस तरह की इयररिंग्स आसानी से मिल जाती हैं।
और पढ़ें: Designer Sarees: हरतालिका तीज पर पहनें करीना कपूर सी डिजाइनर साड़ी, बिन श्रृंगार लगेंगी अप्सरा

अमेरिकन डायमंड स्टड इयररिंग्स
अगर आप गोल्ड में डायमंड जैसी चमक चाहती हैं लेकिन बजट आड़े आ रहा है, तो अमेरिकन डायमंड से बनी इयररिंग्स एक बेहतरीन विकल्प हैं। इन्हें आप क्राउन, लीफ या फ्लोरल शेप में कस्टमाइज कर सकती हैं। ये लाइटवेट और ग्लॉसी होती हैं, और चेहरे पर पहनने के बाद एक अलग ही नूर बिखेरती हैं।
स्टाइलिंग टिप्स
- ऑफिस लुक के लिए गोल्ड मिनी स्टड्स और कैज़ुअल आउटिंग के लिए स्मॉल हूप्स ट्राई करें।
- अगर गोल्ड का कलर ब्राइट रखना चाहती हैं तो टाइम-टू-टाइम इसकी सफाई करना ना भूलें
- खास मौकों पर इन बेबी इयररिंग्स को मिनी पेंडेंट सेट के साथ मैच करें ताकि लुक और भी ग्रेसफुल लगे।
इसे भी पढ़ें: Mangalsutra cum Necklace Designs: नेकलेस और मंगलसूत्र का डबल लुक, सिंगल पीस में पाएं दोनों डिजाइन
