सावन में हरी चूड़ियों का महत्व तो सब जानते हैं, लेकिन इस बार लाख की हरी चूड़ियों से अपने श्रृंगार को निखारें। पिस्ता ग्रीन, गोल्डन वर्क, कुंदन वर्क और सिंपल डिज़ाइन वाली लाख की चूड़ियों के साथ सावन का उत्सव मनाएं।

सावन की शुरुआत हो गई है, ऐसे में महिलाएं अपने हाथों में हरी-हरी कांच की चूड़ियां भी पहन ली हैं। सावन में हरे रंग का विशेष महत्व है और ऐसे में सावन की हरियाली के लिए सिर्फ कांच की हरी चूड़ियां ही नहीं, बल्कि लाख की भी हरी चूड़ियां लेकर आए हैं। सावन के लिए ये हरी चूड़ियां अब सिर्फ कांच तक ही सीमित नहीं है, बता दें कि भारत में राजस्थान और बिहार-झारखंड की महिलाएं कांच की नहीं बल्कि लाख की चूड़ियां पहनती हैं। यहां ज्यादातर लोग शादी के बाद या फिर लगभग एक साल तक तो लाख की चूड़ियां पहनती हैं। ऐसे में अगर आप भी लाख की चूड़ियां पहनती हैं, तो आपके सावन को खास बनाने के लिए हम आपके लिए यहां लेकर आए हैं हरे रंग की लाख की लहठी, तो चलिए लाख की हरी लहठी के शानदार डिजाइन देखते हैं।

हरी रंग की लाख की लहठी के डिजाइन (Green Lakh lehthi or Bangle Design)

पिस्ता ग्रीन लाख की चूड़ी

पिस्ता ग्रीन कलर में लाख की ये चूड़ियां बेहद कमाल की है। इस तरह के कर में चूड़ी बहुत आसानी से नहीं मिलता है, साथ ही ये पहनने के बाद हाथों में बेहद खूबसूरत लगता है। सावन में अगर डार्क कलर या डार्क ग्रीन में चूड़ी नहीं पहनना है, तो आप इस तरह पिस्ता ग्रीन कलर में भी चूड़ी ट्राई कर सकती हैं।

गोल्डन वर्क वाली लाख की चूड़ी

गोल्डन वर्क वाली ये चूड़ी ब्राइडल वाइब दे रही है। ये लाख की चूड़ी उनके लिए बेहद खास और खूबसूरत है, जिनकी शादी को हुए मात्र साल दो साल ही हुए हैं। ग्रीन कलर के लाख की चूड़ी में ये गोल्डन स्टोन का काम इसे बेहद शानदार लुक दे रहा है।

कुंदन वर्क वाली लाख की चूड़ियां

कुंदन के काम वाली लाख की ये चूड़ियां भी बहुत रॉयल और क्लासी लग रही है, इस तरह की लाख की लहठी थोड़ा हैवी रेट में मिलता है और पहनने पर हाथों में जान डाल देता है।

सिंपल लाख की चूड़ियां

सिंपल-सोबर और एलिगेंट पीस चाहिए तो ये लाख की चूड़ी भी बहुत शानदार है। ऑफिस जाने वाली महिला हो या फिर हैवी पहनना न पसंद हो तो इस तरह की लाख की चूड़ी ट्राई कर सकती हैं।