नोजरिंग में अगर आप खूद के लिए या गिफ्ट के लिए खास डिजाइन देख रही हैं, तो ये हूप स्टाइल हर तरह से बेस्ट चॉइस हो सकती है, इसमें मल्टीकलर स्टोन से लेकर एंब्राल्ड स्टोन तक आपके लिए कई डिजाइन है।
सावन का महीना शुरू हो चुका है और इसी के साथ तीज त्यौहारों का भी सिलसिला शुरू हो रही है। सावन में खुद के लिए शॉपिंग तो लोग करते ही हैं, साथ ही घर में आई बहन बेटियों के लिए भी महिलाएं, खरीदारी करती हैं। राखी और हरियाली तीज का त्यौहार आ ही गया है, ऐसे में अगर आप खुद के लिए या फिर अपने घर की बहन बेटी के लिए बजट में कुछ खरीदना चाह रही हैं, तो आज हम आपके लिए नोज रिंग की शानदार डिजाइन लाएं हैं। नोज रिंग की ये खूबसूरत डिजाइन दिखने में तो शानदार है ही साथ ही गिफ्ट करना है तो आपके बजट में भी आ जाएगा। मात्र 3000 और इससे कम में मिलेगा ये नोज रिंग, हल्का, सुंदर, सस्ता और टिकाऊ डिजाइन हम आपके लिए लाए हैं, इसे आप अपने लिए भी ले सकती हैं और किसी को गिफ्ट करने के लिए भी ले सकती हैं। तो चलिए तीन हजार में मिलने वाली हूप स्टाइल नोज रिंग की शानदार डिजाइन देख लेते हैं।
तीन हजार में हूप स्टाइल नोज रिंग डिजाइन (Hoop Style Nose Ring Design Under 3K)

मल्टी कलर स्टोन हूप स्टाइल नोज रिंग
मल्टी कलर स्टोन के काम वाला ये हूप पैटर्न नोज रिंग आपके हर साड़ी और सूट के साथ मैच होगा। इस तरह का डिजाइनर पीस आपको 3 हजार में मिल जाएगा, आप चाहे तो बजट बढ़ाकर इसे बड़े साइज में भी ले सकती हैं, ये भी आपके चेहरे पर खूब जचेगा।
एमराल्ड स्टोन हूप स्टाइल नोज रिंग

एमराल्ड स्टोन आजकल काफी ट्रेंड में है, ऐसे में अगर आप चाहती हैं, कि आपके चेहरे पर सबकी नजर टिके या फिर बजट में गिफ्ट खरीदने का सोच रही हैं, तो ये एमराल्ड स्टोन के काम के साथ हूप स्टाइल नोज रिंग परफेक्ट है।
हाफ फ्लावर डिजाइन हूप स्टाइल नोज रिंग

हाफ फ्लावर डिजाइन में इस नोज रिंग में बहुत बारीकी से फूल बना हुआ है, ये आपको 3 हजार में मिल जाएगा, बहुत बारीक और पतला होने के कारण ये मिनिमल लुक क्रिएट करता है।
मिनिमल हूप पैटर्न नोज रिंग

मिनिमल हूप पैटर्न में ये नोज रिंग छोटी है लेकिन गोल चेहरे पर खूब जचेगी, प्योर गोल्ड में बनी ये डिजाइन चेहरे की सुंदरता में चार चांद लगा देगी।
