केमिकल नहीं, इन 4 घरेलू चीजों से चमकेगी काली पड़ चुकी चांदी की बिछिया-पायल
Chemical Free Silver Cleaning: काली पड़ चुकी चांदी की पायल और बिछिया को केमिकल या बेकिंग सोडा के बिना चमकाना चाहते हैं? तो ये 4 घरेलू उपायों से सिल्वर की चमक को फिर से लौटाएं। ये कैमिकल फ्री क्लिीनिंग टिप्स है, जो चांदी के कालेपन को साफ करती है।
15

Image Credit : gemini
चांदी की पायल और बिछिया पहनते-पहनते अक्सर काली पड़ जाती हैं, खासकर दिल्ली एनसीआर की हवा में। पसीना, नमी और हवा के कारण सिल्वर पर ऑक्सिडेशन की परत जम जाती है, जिससे उसकी चमक खत्म हो जाती है। ज्यादातर लोग इसे साफ करने के लिए केमिकल या बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन ये चीजें चांदी को धीरे-धीरे नुकसान पहुंचा सकती हैं। अगर आप बिना केमिकल, सेफ और घरेलू तरीके से अपनी सिल्वर ज्वेलरी को फिर से चमकाना चाहते हैं, तो ये 4 आसान उपाय बेहद कारगर हैं।
25
Image Credit : gemini
इमली का पानी
- इमली में मौजूद नेचुरल एसिड चांदी पर जमी काली परत को धीरे-धीरे हटाता है।
- इस्तेमाल का तरीका: इमली को गर्म पानी में भिगो दें और 10–15 मिनट बाद उस पानी में बिछिया या पायल डालें। अब किसी मुलायम कपड़े या ब्रश से हल्के हाथ से रगड़ें। बिना नुकसान के सिल्वर दोबारा चमकने लगेगी।
35
Image Credit : gemini
राख (चूल्हे की या अगरबत्ती की)
- राख में नैचुरल एब्रैसिव गुण होते हैं, जो चांदी को साफ करते हैं।
- इस्तेमाल का तरीका- थोड़ी सी राख में पानी मिलाकर पेस्ट बना लें। इसे पायल या बिछिया पर लगाकर कॉटन से हल्के हाथ से साफ करें। फिर सादे पानी से धोकर सुखा लें।
45
Image Credit : gemini
सिरका और नमक
- सिरका ऑक्सिडेशन को तोड़ता है और नमक सफाई में मदद करता है।
- इस्तेमाल का तरीका- एक कटोरी में सिरका और एक चुटकी नमक मिलाएं। इसमें चांदी की ज्वेलरी 5–7 मिनट डालें और रगड़कर धो लें। बाद में पानी से धोकर सूखे कपड़े से पोंछ लें।
55
Image Credit : gemini
चाय पत्ती और डिटर्जेंट
- चांदी साफ करने के लिए चाय पत्ती बहुत ही असरदार चीज है।
- इस्तेमाल का तरीका- एक पैन में एक चम्मच चायपत्ती और एक चम्मच डिटर्जेंट में एक गिलास पानी डालकर उबाल लें।
- पानी में उबाल आए तो चांदी की जूलरी डालें और 5-10 मिनट के लिए रखें।
- पानी से बाहर निकालकर ब्रश से जूलरी साफ करें और साफ पानी से धो लें।
Latest Videos