Isha Koppikar earring design: नवरात्रि 2025 के लिए ईयररिंग डिज़ाइन जैसे ड्रॉप स्टोन, चांदबालियां और जरकन इयररिंग्स से पाएं फैशनेबल लुक। कलरफुल आउटफिट्स के साथ मैचिंग ज्वेलरी से अपनी खूबसूरती बढ़ाएं।
Earring Design for Navratri 2025: नवरात्रि के त्योहार में 9 दिन तक महिलाएं रंग-बिरंगी साड़ियां, सलवार सूट पहन सजते हैं। कलरफुल एथनिक वियर के साथ मैचिंग इयररिंग्स ना हो, ऐसा तो बिल्कुल नहीं हो सकता। नवरात्रि आउटफिट्स डिसाइड कर चुकी हैं, तो यहां पर हम आपको कुछ ऐसे सस्ते इयररिंग्स आइडिया देंगे, जो आपको बेहद खूबसूरत बना देंगे। नवरात्रि के मौके पर एक्ट्रेस ईशा कोपिकर के लुक कॉपी करें और फैशनेबल इयररिंग्स पहन चमक जाएं। जानते हैं ऐक्ट्रेस के खास इयररिंग्स के बारे में।
ड्रॉप स्टोन इयररिंग्स
आपकी साड़ी आइवरी हो या फिर नीली- पीली, अपने ज्वेलरी बॉक्स में ग्रीन, रेड, पिंक स्टोन वाले ड्रॉप इयररिंग्स जरूर रखें। इन्हें आप कंट्रास्ट कलर में भी आसानी से मैच करा सकती हैं। कलरफुल नग के साथ ऐसे इयररिंग्स चेहरे पर खूब फबते हैं। अगर आपका चेहरा गोल है, तो ड्रॉप इयररिंग्स ज्यादा अच्छे लगेंगे।
नवरात्रि में पहनें ईशा कोपिकर सी चांदबालियां
ईशा कोपिकर ने पिंक कलर के एंब्रायडरी सूट के साथ चांदबालियां पहनी हैं। आपको मार्केट में ऐसी चांद बालिया आसानी से ₹200 की कीमत में मिल जाएंगी। आप चाहे तो नग वाली या गोल्ड प्लेटेड चांदबालियां खरीदें। आजकल मोतियों से सजी चांदबालिया भी खूब पसंद की जा रही हैं। नवरात्रि के लिए फैंसी चांदबालियां ऑनलाइन भी खरीद सकती हैं।
डायमंड जैसा लुक देंगे जरकन इयररिंग्स
कम कीमत में कानों को डायमंड जैसा लुक देना चाहती हैं, तो आप अपने ज्वेलरी बॉक्स में जरकन वाले इयररिंग्स रख सकती हैं। आप सफेद रंग के फ्लोरल लहंगे, साड़ी या सूट के साथ ग्रीन नग वाले जरकन इयररिंग्स पहनें। एक्ट्रेस ईशा कोपिकर का मैचिंग रिंग और हार उनकी खूबसूरती को दो गुना बढ़ा रहा है। आप भी ऐसे लुक को भी रीक्रिएट करें।
और पढ़ें: जितिया व्रत 2025 पर हाथों को दें निखार, न्यू मॉम लगाएं 5 मेहंदी डिजाइन
