Katrina Kaif Earrings design: करवाचौथ पर साड़ी या लहंगे को ग्लैमरस बनाने के लिए स्टेटमेंट इयररिंग्स पहनें। ड्रॉप फैंसी इयररिंग्स, कुंदन स्टड और हैवी लटकन डिजाइन से कैटरीना कैफ का इयररिंग्स लुक रीक्रिएट करें और खास अंदाज पाएं।
Karwa Chauth Earrings Design: करवाचौथ में सिंपल सी साड़ी को खास बनाने का काम स्टेटमेंट्स इयररिंग्स करती हैं। अपनी साड़ी के मैचिंग के हिसाब से अभी से ही इयररिंग्स ढूढ़ना शुरू कर दें। आप एक्ट्रेस कैटरीना कैफ के इयररिंग्स लुक को रीक्रिएट कर सकती हैं। जानिए एक्ट्रेस के किन इयररिंग्स लुक को करवाचौथ में क्रिएट किया जा सकता है।
ड्रॉप फैंसी इयररिंग्स
₹200 से ₹500 के अंदर आप आसानी से ड्रॉप इयररिंग्स खरीद सकती हैं। ऐसे इयररिंग्स में आपको गोल्ड प्लेटेड से लगाकर सिल्वर प्लेटेड वर्क मिल जाएगा। अगर डिजाइन को एनहेंस करना चाहती हैं, तो स्टेटमेंट इयररिंग्स करवा चौथ में पहन सकती हैं।
करवा चौथ में पहनें कुंदन स्टड
कुंदन इयररिंग्स हीरे की तरह चमकते हैं और आसानी से कम कीमत में आ जाते हैं। आप अगर हैवी साड़ी पहन रही हैं, तो उसके साथ चमकीले कुंदन स्टड इयररिंग्स पहन सकती हैं। इन इयररिंग्स में आपके छोटे से लेकर बड़ा साइज आसानी से मिल जाएगा। कुंदन स्टड के साथ कोशिश करें कि नेकलेस भी कुंदन का ही हो।
और पढ़ें: Gold Bracelet Designs: नवरात्रि 2025 पर दें बेटी को तोहफा, बनवाएं सोने का ब्रेसलेट
आर्टिफिशियल स्टेटमेंट इयररिंग्स
अगर आपको करवा चौथ में नेकलेस नहीं पहनना है, तो अपने कानों में ₹500 तक मिलने वाले हैवी लटकन फैंसी इयररिंग्स चुन सकती हैं। कैटरीना कैफ ने कुंदन वर्क वाले स्टेटमेंट इयररिंग्स पहने हैं। आप इसे लहंगे या साड़ी के साथ मैच करा सकती हैं। इसमें आप अपनी ड्रेस के हिसाब से मोतियों का कलर चुनें, जिससे कि परफेक्ट मैच हो जाएगी।
और पढ़ें: DIY Garba Necklace: गले में न सजाएं महंगा हार, घर पर 1 घंटे में तैयार करें गरबा नेकलेस
