Chhath Puja Nath Style for Ethnic Look: छठ पूजा आने वाला है और ऐसे में अगर आप पहली बार ससुराल में छठ पूजा कर रही हैं और पिया जी से चाहिए खास तोहफा, तो मांग लें नथ की पारंपरिक और मॉडर्न डिजाइन, जो बढ़ाएगी आपके चेहरे की सुंदरता।

दिवाली के बाद अब बिहार, झारखंड और यूपी में छठ महापर्व की तैयारी शुरु हो चुकी है। छठ महापर्व का यह त्योहार उत्तर भारत खासकर बिहार का सबसे बड़ा त्यौहार है, जिसका इंतजार लोग सालभर करते हैं। इस समय लोग नए कपड़े पकवान, व्रत, मेला, और सजने संवरते हैं। छठ में महिलाएं नाक से सुरका सिंदूर करती हैं, साथ ही पुरा सोलह श्रृंगार करती हैं। ऐसे में अगर इस साल आपका पहला छठ है और पिया से कुछ गिफ्ट चाहती हैं, तो खूबसूरत नथिया तोहफे में मांग सकती हैं। यहां हम नथ के कुछ फैंसी और शानदार डिजाइन लेकर आए हैं, जो आपकी सुहाग की सुंदरता में चार चांद लगा देगी।

मोर डिजाइन नथ

मोर डिजाइन में नथ की ये सुंदर पीस सालों से ट्रेंड में है, या यूं कहे की ये एवरग्रीन पीस है, जो आपकी सुंदरता में चार चांद लगा देगी। 6-7 ग्राम में ये आपको मिल जाएगी और पहनने के बाद चेहरे पर खूब जचेगी। मोर की आकृति, मीना और स्टोन का काम इसकी सुंदरता बढ़ा रही है।

कुंदन नथ डिजाइन

प्योर गोल्ड या एवरग्रीन डिजाइन नहीं चाहिए तो आप इस तरह कुंदन, मोती और स्टोन के काम वाली नथ ले सकती हैं। इसमें आपको सिंगल के साथ साथ डबल लेयर वाली चेन भी मिल जाएगी, जो इसे हैवी और खूबसूरत लुक देगी। इसे आप न सिर्फ छठ में पहन सकती हैं, बल्कि आने वाले शादी सीजन में भी पहन सकते हैं।

चेन वाली नथ डिजाइन

सिंपल नथ के सात साथ आपको इसतरह चेन वाली नथ की भी खूबसूरत डिजाइन मिल जाएगी। अगर आपके पास अच्छा बजट है, तो आप ऐसे खूबसूरत चेन वाली नथ ले सकती हैं। तीज-त्योहार और शादियों में पहनने के लिए ये डिजाइन आपके चेहरे की रौनक बढ़ा देगी।

इसे भी पढ़ें- Chhath Puja में छोटी बहुरानी पगफूल से करें श्रृंगार पूरा, ठाठ होगी ऐसी सब होंगे दंग

रजवाड़ी स्टाइल नथ डिजाइन

रजवाड़ी स्टाइल में नथ की ये डिजाइ भी एवरग्रीन पीस है, इसकी सुंदरता और सादगी इसे सालों-साल ट्रेंड में बनाए रखती है। इसके साथ आप पर्ल चेन या फिर गोल्डन चेन लगा सकते हैं। इसकी साइज और पर्ल के काम को अपने हिसाब से चेंज कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- Gold Mangtika Designs: पहली बार पत्नी कर रही है छठ, गिफ्ट में दें 5 gm में गोल्ड मांगटीका