Peacock design bangles: फेस्टिवल और पार्टी सीजन के लिए पीकॉक डिजाइन कड़ा और ब्रेसलेट बेस्ट ऑप्शन हैं। गोल्ड, सिल्वर और गोल्ड प्लेटेड में मिलने वाले मयूर डिजाइन कड़े और ब्रेसलेट हर हाथ पर खूबसूरत लगते हैं।

Peacock design Kada and Bracelets: सिंपल कंगन या फिर कड़ा पहनकर अगर आप बोर हो चुकी हैं, तो फेस्टिवल सीजन के लिए आप पीकॉक डिजाइन के कड़ा या ब्रेसलेट चुन सकती हैं। कड़े को आप चूड़ियों के बीच में पहनें। वहीं ब्रेसलेट सिंगल ही हाथों में खूबसूरत लगेंगे। अगर आपका बजट ज्यादा है, तो सोने के पीकॉक डिजाइन कड़े आप कस्टमाइज करा सकती हैं। कम दाम में ब्रेसलेट या कड़ा खरीदना चाहती हैं, तो आपको गोल्ड प्लेटेड कड़ा या सिल्वर प्लेटड ब्रेसलेट कम कीमत में मिल जाएंगे। आइए जानते हैं मयूर डिजाइन फैंसी ब्रेसलेट या कड़े के बारे में।

डेलिकेट कर्व के साथ पिकॉक डिजाइन गोल्ड कड़ा

View post on Instagram

अगर भारी भरकम बैंगल्स नहीं पहना चाहती हैं, तो हाथों में सिर्फ मयूर डिजाइन वाले कड़े पहन सकती हैं। यह साइज में काफी चौड़े होते हैं और इनमें गोल्ड के साथ सफेद नग का वर्क भी मिलता है। ऐसे सेट आप तभी खरीदें जब आपका बजट ज्यादा हो। गोल्ड मयूर बैंगल सेट में खरीदें और दोनों हाथों में पहनकर सजाएं।

गोल्ड प्लेटेड पिकॉक कड़ा डिजाइन

View post on Instagram

₹500 तक की कीमत में आपको गोल्ड प्लेटेड मयूर डिजाइन वाले कड़े मिल जाएंगे। आप कड़े के रंग के हिसाब से उसमें बैंगल्स का सेट बनाएं और पहनें। भरे-भरे हाथ मयूर कड़े की वजह से काफी खूबसूरत दिखेंगे। आप मयूर डिजाइन कड़े आसानी से ऑनलाइन खरीद सकती हैं।

एडजेस्टबल मयूल डिजाइन कड़ा 

View post on Instagram

हाथ छोटे हो या फिर बड़े, आप मयूर डिजाइन के एडजेस्टबल कड़ा खरीदें। ऐसे कड़े आपके घर में कई लोग आसानी से पहन पाएंगे। इसे आसानी से कांच की बैंगल्स के बीच में भी सेट किया जा सकता है। 

और पढ़ें: नेकलेस-स्टड कॉम्बो डिजाइंस, 22KT गोल्ड में चुनें फैसी डिजाइंस