Saumya Tandon fancy earring: नवरात्रि और फेस्टिवल में स्टाइलिश दिखने के लिए ट्राई करें सौम्या टंडन से इंस्पायर फैंसी इयररिंग्स। जरकन ड्रॉप, गोल्ड प्लेटेड झुमके, चांदबालियां और एमराल्ड लुक इयररिंग्स आपको 200 से 500 रु के अंदर आसानी से मिल जाएंगे।

Fancy Earring design For festival: भाभी जी घर पर हैं फेम गौरी मैम या सौम्या टंडन एक से बढ़कर एक फैशन टिप्स का इस्तेमाल करती हैं। कंट्रास्ट ब्लाउज साड़ी से लेकर मैचिंग ज्वेलरी पहनना एक्ट्रेस को बेहद पसंद है। आप नवरात्रि के लिए सौम्या टंडन से फैशनेबल इयररिंग्स 200 रु के अंदर खरीद सकती हैं। ऐसे इयररिंग्स आपको आसानी से ऑनलाइन या फिर मार्केट में मिल जाएंगे। जानते हैं सौम्या टंडन के कुछ खास इयररिंग्स लुक के बारे में। 

पहनें जरकन वाले लीफ ड्रॉप इयररिंग्स

View post on Instagram

सौम्या टंडन ने कानों में जरकन वाले ड्रॉप इयररिंग्स पहनें। इयररिंग्स में बॉटम की तरफ फ्लावर बना है। वहीं पूरी इयररिंग्स में लीफ डिजाइन बना हुआ है। आप चाहे तो साड़ी या सूट के साथ ऐसे इयररिंग्स आसानी से 200 रु के अंदर खरीद सकती हैं। 

फेस्टिवल में पहनें गोल्ड प्लेटेड झुमके

View post on Instagram

फेस्टिवल में आप कम दाम में हैवी इयररिंग्स खरीदना चाहती हैं तो सौम्या टंडन जैसे झुमके खरीद सकती हैं। ऐसे झुमके में सर्कल डिजाइन के साथ लटकन झुमका दिया रहता है, जो इसे खास बनाता है। 

और पढ़ें: कपड़ों संग 3 तरीकों से मैच करें इयररिंग्स, हर फेस्टिवल में लगेंगी क्वीन!

फेस्टिवल में चमकेंगी चांदबालियां

View post on Instagram

चांदबालियां आजकल रंगीन मोतियों के साथ ऑक्सीडाइज्ड लुक में भी आसानी से मिल जाती हैं। आपको साड़ी या सूट के रंग के हिसाब से ही चांदबालियों का रंग चुनना चाहिए। चांदबालियों का साइज आपको तय करना है। 

एमराल्ड लुक इयररिंग्स

View post on Instagram

एमराल्ड रत्न बहुत महंगा आता है। आपको महंगे रत्न को खरीदने के बजाय हरे रंग के नग के इयररिंग्स खरीदने चाहिए। सौम्या टंडन के इयरिंग्स जैसा लुक आप 500 रु के अंदर रीक्रिएट कर सकती हैं। तो नवरात्रि में अपने ज्वेलरी बॉक्स में 4 से 5 फैंसी इयररिंग्स खरीदकर रख लें।

और पढ़ें: गरबे में पहनें ऑक्सीडाइज हाथफूल, यूनिक डिजाइंस देखकर जलेंगी सखियां