Silver Anklets for Women: पैरों में झंकार, रावा पायल का शाही अंदाज
Rawa Silver Anklets: रावा सिल्वर पायल डिजाइन देखें यहां, जो बारीक पैटर्न पर आती है। अगर आप स्लीक और पैटर्न चाहती हैं तो यूनिक रावा एंकलेट ट्राई करें। जो आपको शादी अंदाज देने में कमी नहीं रखेगा।

रावा सिल्वर पायल डिजाइन (Rawa Silver Payal Designs)
शादी का मौका हो या फिर हर रोज का, शादीशुदा महिलाओं के पैरों की शान पायल ही बढ़ाती है। आजकल फैशन और स्टाइल के हिसाब से बाजार में स्लीक और मिनिमिलिस्ट पायल की ढेरों वैरायटी मौजूद हैं, जो एलिगेंट और क्लास देने में कमी बिल्कुल भी नहीं रखते हैं। अगर आप भी एक जैसे पैटर्न पहनकर बोर हो चुकी हैं तो क्यों न कुछ अलग ट्राई किया जाए। आज हम आपके लिए है ट्रेडिशनल लेकिन क्लासिक मॉडर्न कल्चर को समेटे हुए Rawa Silver Anklets, जो बारीक कारीगरी और पारंपरिक डिजाइन के लिए लोकप्रिय हैं। आप भी इन्हें विकल्प बना सकती हैं।
रावा फ्लोरल पायल डिजाइन्स (Floral Silver Payal)
बिना घुंघरू वाली ये पायल डिजाइन नेचर इंस्पायर्ड हैं, जिसमें फूलों के साथ पत्तियों की आकृतियां बनाई हैं। साथ में गुलाबी-हरे और नीले पत्थर इसे और भी ज्यादा मॉडर्न और ट्रेंडी लुक दे रहे हैं। अगर आप ऑफिस जाती हैं तो इसे चुन सकती हैं। ये ट्रेडिशनल और फॉर्मल लुक की शान बढ़ाने में कमी नहीं रखेगा।
कंटेंपरेरी लेयर्ड पायल (Layard Payal Designs)
वेस्टर्न-एथनिक वियर के साथ कंटेंपरेरी डिजाइन्स वाली लेयर्ड पायल कमाल का लुक देते हैं। इसमें छोटे-छोटे तितली और सितारों के छोटे-छोटे पेंडेंट लगे हैं। यह जींस और इंडो-वेस्टर्न कपड़ों के साथ ज्यादा अच्छी लगती है। आप इसे पहनकर फंकी क्वीन लग सकती हैं।
ये भी पढ़ें- हल्की, सस्ती और स्टाइलिश, Rose Gold Bangle की नई डिजाइन
चार्म्स पायल डिजाइन्स (Charm Rawa Silver Anklets)
मीनाकारी वर्क पर चार्म पायल चौड़ी पट्टी पर आती है, जिसमें रंग-बिरंगे नग लगे हैं। किनारों पर छोटे-छोटे चांदी के मोती और घुंघरू सुंदरता बढ़ा रहे हैं, यही डिजाइन रावा तकनीक की पहचान है। आप भी ऐसा ही कुछ अपने लिए खरीदें। सुनार के यहां 5000-7000रु की रेंज में ऐसे पैटर्न खरीदे जा सकते हैं।
सिल्वर स्टोन कुंदन रावा पायल (Silver Kundan Payal Designs)
पैरों की नजाकत और नूर बढ़ाने के लिए कुंदन और स्टोन वाली यह पायल डिजाइन बहुत खास है। इसमें रावा ट्रेडिशनल को फोकस में रखते हुए गहरे लाल रंग के लिए रूबी और हरे रंग के पत्थरों का यूज किया गया है। ऐसी डेलीकेट डिजाइन अटैच Silver Toe Ring संग आती है। आप सुनार के यहां रावा पायल-बिछिया सेट की डिमांड कर सकती हैं, जोकि 10000रु तक मिल जाएगा।
ये भी पढ़ें-Diamond Ring Price: वर्किंग लेडी के लिए 6 ऑरिजनल डायमंड रिंग डिजाइंस
सिल्वर ऑक्सीडाइ्ज्ड रावा एंकलेट (Oxidised Rawa Silver Anklets)
यह 10 ग्राम चांदी की पायल ऑक्सीडाइज्ड मिक्स है, जो गोरे पैरों की सुंदरता 100 गुना ज्यादा बढ़ा देगी। इसमें चांदी की पतली कड़ियों यानी चेन को एक-दूसरे से जोड़ते हुए नक्काशीदार स्क्वायर ब्लॉक्स से जोड़ा गया है। जो दिखने में काफी ज्यादा एलीट और विंटेज लुक देते हैं। आपकी नई शादी हुई है तो ऐसा कुछ अपने लिए खरीद सकती हैं।
रावा पायल की खासियत
- रावा एक पारंपरिक डिजाइन है, जिसमें चांदी के दानों को आपस में चिपकाकर कलात्मक अंदाज दिया जाता है।
- ये मशीनों की बजाय हाथों से बनती है, जिस कारण हर डिजाइन अनोखी होती है।
- रावा पायल वर्सेटाइल पैटर्न पर मिलती हैं, जो जींस, साड़ी और लहंगे के साथ पहनी जा सकती है।