Silver Look Oxidized Earrings: शादी फंक्शन में गोल्ड या कुंदन ज्वेलरी से हटकर सिल्वर लुक वाली ऑक्सिडाइज्ड इयररिंग्स ट्राई करें। ऑक्सिडाइज्ड इयर कफ, चांदबाली, झुमका और चोकर कम कीमत में फैंसी लुक देते हैं।
शादी फंक्शन के लिए सोने, चांदी या कुंदन से हटकर कुछ नया ट्राई करके देखें। आपको सिल्वर लुक लिए हुए ऑक्सिडाइज्ड इयररिंग्स पहननी चाहिए। ऐसी इयररिंग्स कम दाम में मिलती हैं और लुक फैंसी भी लगता है। ऐसी इयररिंग्स कुछ खास कलर पर खूब जमती हैं। आप सिर्फ इयररिंग्स ही नहीं बल्कि मैचिंग हार भी साथ में पहन सकती हैं। आइए जानते हैं कैसे ऑक्सिडाइड इयररिंग्स पहन शादी फंक्शन में सबसे अलग दिखा जा सकता है।
चांदी लुक ऑक्सिडाइड कफ डिजाइन
ऑक्सिडाइज्ड हैवी इयररिंग्स पहनने का मन नहीं है, तो आप कानों में ऑक्सिडाइज इयर कफ भी सजा सकती हैं। मार्केट में आपको छोटे से लगाकर बड़े डिजाइन के इयर कफ मिल जाएंगे। यह इयररिंग्स से कुछ अलग होते हैं, जो कि आपको काफी फैंसी लुक देते हैं। 500 के अंदर ऐसे इयरकफ आपको आसानी से ऑनलाइन मिल जाएंगे।
स्टेटमेंट ऑक्सिडाइज्ड इयररिंग्स
अगर आप छोटे इयररिंग्स पहनना नहीं पसंद करती, तो बड़े डिजाइन के स्टेटमेंट ऑक्सिडाइज्ड इयररिंग्स खरीदें। ऐसे इयररिंग्स को आप पर्पल साड़ी या पर्पल एथनिक वेयर के साथ मैच करा सकती हैं। यह दिखने में काफी सोबर लगते हैं और आसानी से मिल भी जाते हैं। साथ हजार रु के अंदर ऑक्सिडाइज चोकर और इयररिंग्स कफ खरीद सकती हैं।
और पढ़ें: Ladies Chain Designs: एक साथ चेन-लॉकेट का मजा, 200रु में देखें बेस्ट डिजाइन
ऑक्सिडाइज चांदबाली और झुमका
ऑक्सिडाइज चांदबाली और झुमका भले ही खूब पहने जाते हैं और फैशन में रहते हैं लेकिन इनके ऑक्सिडाइज्ड डिजाइन आपको काफी पसंद आएंगे। आप अपने फेस के अकॉर्डिंग भी ऑक्सिडाइज्ड इयररिंग का डिजाइन पसंद कर सकती हैं।
और पढ़ें: 300 में खरीदें नेकलेस, वेडिंग में मिलेगा लाखों वाला लुक्स
