- Home
- Lifestyle
- jewellery
- 10 ग्राम चांदी के गहनों नहीं पड़ेंगे काले, ऐसे करें रखरखाव कि हर बार पहनने पर दिखें नए जैसे
10 ग्राम चांदी के गहनों नहीं पड़ेंगे काले, ऐसे करें रखरखाव कि हर बार पहनने पर दिखें नए जैसे
Silver Jewellery Care Tips: 10 ग्राम चांदी के गहनों की चमक बनाए रखने के लिए महंगे क्लीनर की जरूरत नहीं। सही स्टोरेज, पानी से दूरी, घरेलू क्लीनिंग और हल्का ऑयल टच अपनाकर आप अपने सिल्वर ज्वेलरी को सालों तक नए जैसा चमकता रख सकते हैं।

चांदी के गहने हल्के, स्टाइलिश और रोज पहनने के लिए परफेक्ट होते हैं, लेकिन समय के साथ उन पर काली परत आ जाती है। खासकर 10 ग्राम चांदी के गहने, जो अक्सर रोजाना पहने जाते हैं, उन्हें सही देखभाल न मिले तो उनकी चमक जल्दी फीकी पड़ने लगती है। अच्छी बात यह है कि महंगे क्लीनर खरीदने की जरूरत नहीं-बस कुछ आसान घरेलू केयर ट्रिक्स अपनाकर आप हर बार चांदी के गहनों को नए जैसा चमका सकते हैं।
हफ्ते में एक बार हल्का ऑयल टच दें
- कभी-कभी कॉटन पर एक बूंद नारियल तेल या बेबी ऑयल लगाकर गहनों पर हल्का सा लगा दें।
- यह चांदी पर एक प्रोटेक्टिव लेयर बना देता है और नई काली परत जमने से रोकता है।
पानी और केमिकल से दूर रखें
- नहाते समय, बर्तन धोते समय या स्विमिंग पूल में जाते वक्त चांदी के गहने उतार दें।
- शैम्पू, साबुन, डिटर्जेंट और क्लोरीन चांदी की चमक को तेजी से खराब करते हैं और गहने जल्दी काले पड़ने लगते हैं।
पहनने के बाद सूखे कपड़े से पोंछना न भूलें
चांदी के गहनों पर पसीना, परफ्यूम और स्किन ऑयल सबसे ज्यादा असर डालते हैं। हर बार पहनने के बाद एक सॉफ्ट सूती या माइक्रोफाइबर कपड़े से हल्के हाथ से पोंछ दें। इससे नमी नहीं जमेगी और काली परत बनने से पहले ही रुक जाएगी।
हवा और नमी से दूर रखें (सही स्टोरेज बहुत जरूरी है)
- चांदी को खुली हवा में रखने से जल्दी ऑक्सीडाइज होती है।
- गहनों को जिप-लॉक पाउच या एयरटाइट डिब्बे में रखें।
- डिब्बे में सिलिका जेल पैकेट या चॉक का टुकड़ा डाल दें।
- यह नमी सोख लेता है और चांदी लंबे समय तक चमकदार रहती है।
इसे भी पढ़ें- Silver Jewellery Cleaning: काली पड़ चुकी चांदी मिनटों में चमकेगी, आजमाएं सुनार की सीक्रेट फॉर्मूला
घरेलू क्लीनिंग के लिए बेकिंग सोडा या टूथपेस्ट यूज करें
- महंगे सिल्वर क्लीनर की जगह आप थोड़ा सा सफेद टूथपेस्ट या बेकिंग सोडा + पानी लें।
- नरम ब्रश या कपड़े से धीरे-धीरे रगड़ें।
- साफ पानी से धोकर तुरंत सुखा लें।
- यह तरीका 10 ग्राम हल्के गहनों के लिए सेफ है।
इसे भी पढ़ें- 1K में बेहतरीन ज्वेलरी ऑप्शन, गर्लफ्रेंड के लिए अभी करें बुक