Silver Bracelet designs: आजकल सोने की बजाय सिल्वर ब्रेसलेट डिजाइन ट्रेंड में हैं। हर उम्र की महिलाएं चांदी की ब्रेसलेट पहनना पसंद कर रही हैं। यहां हम आपको कुछ एडजस्टेबल कड़ा डिजाइंस दिखा रहे हैं, जिन्हें आप भी आसानी से रिक्रिएट कर सकती हैं।
Traditional Silver Bracelet Design: महंगाई के इस दौर में महिलाओं ने सोने के ब्रेसलेट पहनना लगभग छोड़ दिया है, लेकिन गहने पहनने की ख्वाहिश अब भी बरकरार है। ऐसे में सिल्वर एक शानदार ऑप्शन बनकर उभरा है। चांदी में एक से बढ़कर एक डिजाइन्स मार्केट में उपलब्ध हैं, जो अब फैशन स्टेटमेंट भी बन गए हैं। अगर आपको भी चांदी की ब्रेसलेट पहनने का शौक है, तो यहां हम आपको एडजस्टेबल कड़ा और ब्रेसलेट डिजाइंस दिखा रहे हैं, जिन्हें देखकर आप अपने लिए कुछ चुन सकती हैं।
मोरपंख सिल्वर कड़ा डिजाइंस
मोर पंख कड़ा डिजाइन, मोर के आकार में बना सिल्वर कड़ा और मछली कड़ा डिजाइन काफी स्टाइलिश लुक क्रिएट करते हैं। सिल्वर में बने ये तीनों कड़े एडजस्टेबल हैं और किसी भी साइज की कलाई पर आसानी से फिट हो सकते हैं। वेस्टर्न आउटफिट के साथ-साथ ट्रेडिशनल अटायर पर भी ये बेहद सुंदर लगते हैं।
फ्लोरल एडजस्टेबल कड़ा डिजाइंस

फ्लोरल साड़ी हो, नेकलेस हो या फिर कड़ा... ये डिजाइंस हमेशा एवरग्रीन रहते हैं। फूलों की पंखुड़ियों की डिटेलिंग वाले सिल्वर कड़ा डिजाइन यंग गर्ल्स पर खूब फबते हैं। इसे आप डेली वियर में भी पहन सकती हैं। 5 ग्राम के अंदर आप इस पैटर्न का डिजाइन आसानी से खरीद सकती हैं।
बटरफ्लाई एडजस्टेबल कड़ा डिजाइंस

दो खूबसूरत तितलियों की डिटेलिंग के साथ बना ये कड़ा काफी सुंदर लग रहा है। तितलियों के पंखों पर बारीक नक्काशी इसे ट्रेडिशनल और आर्टिस्टिक लुक देती है। वहीं दूसरा कड़ा सिंपल और स्मूद फिनिश में हैं, जिस पर छोटे-छोटे फ्लोरल पैटर्न उकेरे गए हैं। इसके साथ लटकते चार्म्स एक बटर फ्लाई और एक बेल इसे और भी एलिगेंट और मॉडर्न लुक देते हैं।
और पढ़ें: आर्टिफिशियल सुई धागा इयररिंग्स के फैंसी डिजाइन, ननद भी पूछेगी दाम
पंख पैटर्न एडजस्टेबल कड़ा डिजाइंस

यह सिल्वर कड़ा पंख के डिजाइन के साथ बेहद नाजुक और एलीगेंट लुक देता है। पंख पर की गई बारीक नक्काशी इसे रियलिस्टिक और आकर्षक बनाती है। एडजस्टेबल ओपन-एंड स्टाइल होने के कारण यह किसी भी साइज की कलाई पर आसानी से फिट हो जाता है।
मॉडर्न जेमस्टोन एडजस्टेबल कड़ा डिजाइंस

ये सिल्वर कड़े पारंपरिक नक्काशी और मॉडर्न जेमस्टोन स्टाइल का संगम है। पहले कड़े में ग्रीन टियर-शेप स्टोन इसे रॉयल और रिच लुक देता है। दूसरे कड़े में राउंड कट ब्लू स्टोन की सादगी इसे एलीगेंट टच देती है। दोनों ही डिजाइंस हल्के और एडजस्टेबल हैं, जिन्हें डेली वियर से लेकर पार्टी वियर तक आसानी से पहना जा सकता है।
इसे भी पढ़ें: हजार रुपये के अंदर मिलेगी कानों को हीरे सी चमक! तीज में पहनें 3 जरकन इयररिंग्स
