3 ग्राम गोल्ड के लॉकेट डिजाइंस, उन महिलाओं के लिए एक शानदार ऑप्शन है जो कम वजन में भी स्टाइल, एलिगेंस और पर्सनल टच चाहती हैं। इसे ब्लैक बीड चेन के साथ भी ट्राय करें और सिंपल डेली लुक को भी स्पेशल बनाएं।

अगर आप हल्का लेकिन खूबसूरत गोल्ड ज्वेलरी पीस तलाश रही हैं, तो 3 ग्राम गोल्ड लॉकेट आपके लिए एक शानदार ऑप्शन हो सकता है। आजकल भारी और ओवरडिजाइंस नेकपीस का ट्रेंड पीछे छूट रहा है और उसकी जगह स्लीक, मिनिमल लेकिन क्लासी लॉकेट्स ले रहे हैं। खास बात यह है कि इन्हें ब्लैक बीड चेन या सिंपल गोल्ड चेन दोनों के साथ स्टाइल किया जा सकता है और ये रोजाना पहनने के लिए भी बिल्कुल परफेक्ट रहते हैं। यहां देखें 3 Gram Gold Locket के बेस्ट डिजाइंस आइडियाज। 

मिनी हार्ट पेंडेंट लॉकेट डिजाइंस

फेमिनिन और सॉफ्ट लुक के लिए 3 ग्राम गोल्ड में एक छोटा हार्ट शेप्ड लॉकेट आसानी से बन जाता है जिसमें अंदर हल्का सा कट वर्क या स्टोन लगा हो। ब्लैक बीड चेन के साथ पहनने पर यह बिल्कुल मॉडर्न–ट्रेडिशनल मिक्स लुक देता है।

और पढ़ें- ट्रेडिशनल को कहें अलविदा, अपनाएं अमेरिकन डायमंड चांदी बिछिया का ग्लैम

राधा-कृष्ण लाइटवेट लॉकेट 

अगर आप धार्मिक टच चाहती हैं, तो 3 ग्राम में राधा-कृष्ण का छोटा कट-आउट पेंडेंट भी बहुत अच्छा लगता है। इसे पतली ब्लैक बीड चेन के साथ पहनने पर लॉकेट स्पष्ट नज़र आता है और बेहद खूबसूरत लगता है।

CZ स्टोन सर्कुलर पेंडेंट डिजाइन

मॉडर्न लुक के लिए गोल शेप के पेंडेंट में किनारों पर छोटी–छोटी CZ स्टोन जड़वाएं और ब्लैक बीड चेन के साथ पहनें। यह आउटफिट को तुरंत रिच लुक देता है और पार्टी अथवा फेस्टिव आउटफिट्स पर भी जंचता है।

और पढ़ें- शॉर्ट पेडेंट 18KT Gold मंगलसूत्र, कम में देंगे ज्यादा स्टाइल

स्लीक एंड सोबर मिनिमल फ्लोरल पेंडेंट 

छोटे गोल्ड फूल के आकार में बना सिंपल पेंडेंट, देखने में बेहद नाजुक और एलिगेंट लगता है। इसे न्यूली वेड बहू से लेकर कॉलेज गोइंग लड़कियां भी कैरी कर सकती हैं।

गोल्ड बार शेप लॉकेट 

इंडो-वेस्टर्न के लिए बार शेप यानी छोटी पतली स्टिक जैसी शेप वाले पेंडेंट का लुक इतना स्लीक होता है कि इसे जींस-टॉप के साथ भी पहना जा सकता है। यह 3 ग्राम गोल्ड में एकदम परफेक्ट बनता है। 

और पढ़ें- कंगन नहीं बहु को दिलाएं स्लीक गोल्ड ब्रेसलेट, पोती के भी आएंगे काम

इनिशियल पेंडेंट लॉकेट डिजाइंस 

अपने नाम या पति के नाम का पहला अक्षर (initial) 3 ग्राम गोल्ड में कट-आउट या फुल फॉर्म में बनवाएं। यह हमेशा ट्रेंड में रहने वाली डिजाइन होती है और लंबे समय तक चलती है।

ट्रेडिशनल मोर पंख डिजाइन 

3 ग्राम गोल्ड से एक छोटा मोर पंख पैटर्न बना सकते हैं, जिसमें हरे और नीले रंग का हल्का एनामेल वर्क दिया जाता है। ब्लैक बीड चेन पर यह डिजाइन बेहद एथनिक और यूनिक लगता है।

शॉर्ट ओवल पेंडेंट डिजाइन 

पारंपरिक लुक के लिए ओवल शेप पेंडेंट भी एक अच्छा ऑप्शन है। इसमें हल्का क्रॉस कट या बारीक नक्काशी करवाई जाए तो 3 ग्राम में भी बहुत क्लासी लुक आता है।