Gold Jewelry White: 22kt महंगा तो क्या हुआ, वाइट गोल्ड संग करें बेटी की विदाई
White Gold Jewellery Price: सोने का भाव ढेड़ लाख पार है। ऐसे में 22 कैरेट सोने में बेटी के लिए ज्वेलरी बनवाने का बजट नहीं है तो आप पीले की बजाय सफेद सोने में इन्वेस्ट करें। जानें इसके फायदे और कीमत।

22 कैरेट छोड़े चुनें व्हाइट गोल्ड
आज के समय में सोने का भाव 1 लाख 50 हजार के पार पहुंच चुका है। आम आदमी जो पहले छोटी सी सेविंग गोल्ड पर निवेश करता था,आज उसके लिए एक छोटी सी सोने की अंगूठी बनवाना भी सपना जैसा है। घर में बिटिया है लेकिन समझ नहीं आ रहा कि उसका भविष्य कैसे सिक्योर करें तो ये फोटो गैलरी जरूर देखें। आप 22KT Gold खरीदना हर किसी के बस में नहीं है। यहां तक चांदी के रेट भी बढ़े हुए हैं। ऐसे में क्यों न व्हाइट गोल्ड चुना है, जो पीले सोने के मुकाबले सस्ता होने के साथ हीरे जैसी चमक देता है। बजट कम हैं तो इसमें निवेश करना अच्छा विकल्प है।
व्हाइट गोल्ड में निवेश क्यों करें ?
- 22 कैरेट में 91.6% शुद्ध सोना होता है, जिस कारण टूटने का खतरा बना रहता है, व्हाइट गोल्ड 14kt-18kt में निकेल और पैलेडियम जैसे धातु मिलाएं जाते हैं जो इसे ज्यादा टिकाऊ और मजबूती देते हैं।
- व्हाइट गोल्ड में स्क्रैच कम पड़ते हैं और ये लंबे समय तक बिना किसी टूटने-फूटने के डर से पहने जा सकते हैं।
- आजकल व्हाइट गोल्ड में ज्वेलरी की मॉडर्न और क्लासी डिजाइन्स मौजूद हैं, जो सिल्वर टोन डायमंड- डायमंड सिमुलेंटस के साथ बहुत ज्यादा प्यारे लगते हैं।
- सफेद सोना 14 कैरेट और 18 कैरेट का होता है, जिसमें शुद्ध सोना लगभग 75% होता है, इसलिए ये 22 कैरेट गोल्ड के मुकाबले सस्ता होता है।
व्हाइट गोल्ड चेन
Women Gold Chain 1 तोले में लगभग ढेड़ से कम की तो नहीं बनेगी, अगर आप 22Kt चुनते हैं। ऐसे में पैसा बचाते हुए 30000-60000रु की रेंज में व्हाइट गोल्ड चेन चुनें। ये आप इसमें सॉलिटायर डायमंड लगवाकर और भी खास बना सकते हैं। आजकल ऐसी डिजाइन्स गर्ल्स को खूब पसंद आ रही हैं।
ये भी पढ़ें-
व्हाइट गोल्ड स्टड इयररिंग्स
बेटी के श्रृंगार में मायके की तरफ से सोने के इयररिंग्स दिए जाते हैं लेकिन ये हर किसी की जेब एलाऊ नहीं करती है। ऐसे में आप White Gold Studs को विकल्प बनाएं। ये क्लासी और मॉडर्न पैटर्न पर आने के साथ आसानी से 12000-30000रु की रेंज में आ जाएंगे।
ये भी पढ़ें- बार-बार मैचिंग का No झंझट, खरीदें 5 एंटिक एंकलेट अटैच बिछिया डिजाइन
व्हाइट गोल्ड ब्रेसलेट
बेटी की उम्र 15-20 साल की है और आपको अभी से शादी की टेंशन सता रही है तो उसके लिए सोने के कंगन (Gold Bangle with Price) की बजाय सफेद ब्रेसलेट पर इन्वेस्ट करें। गीवा-तनिष्क जैसे स्टोर्स मिनिमल ज्वेलरी की बेहतरीन रेंज पेश करते हैं। जहां आप 4-5 ग्राम में अच्छा से ब्रेसलेट 25000-40000की रेंज में चुन सकती हैं।
ये भी पढ़ें-Yellow Bangles: मौका है लूट लो ! 5 गोल्ड लुक बैंगल केवल 300₹ में
व्हाइट गोल्ड रिंग डिजाइन
येलो कैरेट गोल्ड पर 2-5 ग्राम अंगूठी बनवाना मतलब 60000-70000रु खर्च करना है। ऐसे में बचत के साथ मजबूती पर निवेश करते हुए आप व्हाइट गोल्ड रिंग चुन सकती हैं। सुनार के यहां ऑनलाइन ज्वेलरी स्टोर्स पर आपको White Gold Ring 2-3 ग्राम में 15000-30000रु के बीच मिल जाएगी। अगर आप मिनिमल डिजाइन चुनती हैं तो ये कीमत और भी कम हो सकती है।