Easy Rangoli Design: दिवाली का त्यौहार रंगोली के बिना अधूरा है, ऐसे में यहां आपके घर को सजाने के लिए रंगोली के 10 डिजाइन लाए हैं। ये डिजाइन बनाने में आसान, दिखने में सुंदर और यूनिक पैटर्न में है। यहां कोलम, मोर, लक्ष्मी, गणेश, मोर समेत कई डिजाइन है।

Diwali Rangoli Design: दिपावली का आज शुभ दिन है और ऐसे में घर की सुंदरता बढ़ाने के लिए रंगोली न बने ये हो नहीं सकता है। आपके घर की रौनक और सुंदरता को बढ़ाने के लिए आज हम आपके साथ रंगोली की कुछ शानदार डिजाइन लेकर आए हैं, जो न सिर्फ आपकी घर को सजाएगी, बल्कि ये बनान में भी बहुत आसान है।

दिवाली के लिए रंगोली की 10 डिजाइन

मां लक्ष्मी रंगोली डिजाइन

दिपावली के दिन आप मां लक्ष्मी की इस तरह की डिजाइन भी बना सकती हैं। ये आप आसानी से बना सकते हैं और दिखने में भी क्यूट और प्यारा लगेगा।

गणेश रंगोली डिजाइन

दिवाली के दिन घर में गणेश जी के आगमन और स्वागत के लिए आप इस तरह की गणपति रंगोली डिजाइन बना सकती हैं। गणेश जी की रंगोली की ये डिजाइ मेन डोर या पूजा रूम में सुंदर लगेगी।

लोटस या कमल रंगोली डिजाइन

दिवाली के अवसर पर कमल फूल को शुभ माना जाता है। ऐसे में सिंपल सोबर और खूबसूरत डिजाइन देख रहे हैं, तो ये लोटस रंगोली पैटर्न भी सुंदर है।

आलपना रंगोली पैटर्न

नॉर्मल से कुछ अलग और हटके चाहिए तो आप ये वाली आलपना रंगोली डिजाइन भी बना सकते हैं। बंगाली स्टाइल की ये रंगोली चूना या चावल आटे के घोल से तैयार हो जाएगी।

साउथ इंडियन कोलम रंगोली डिजाइन

साउथ इंडियन रंगोली पैटर्न भी इन दिनों काफी पसंद की जा रही है। आपको यूनिक और सुंदरर रंगोली बनवाना है, तो ये परफेक्ट डिजाइन है।

इसे भी पढ़ें- Mor Rangoli Design: मोर के बिना अधूरी है दिवाली की रंगोली, देखें 10 डिजाइन

स्टेंसिल रंगोली डिजाइन

रंगोली बनाने नहीं आती कोई बात नहीं, इस तरह स्टेनसिल रंगोली पैटर्न के लिए आप पहले जमीन में कलर डालें और उसके ऊपर स्टेनसिल रखकर कलर भरे रंगोली मिनटों में तैयार हो गई।

स्क्वायर रंगोली पैटर्न

स्क्वायर शेप रंगोली की ये डिजाइ भी बहुत खूब है। इसमें आप सिंपल रंगोली के साथ फ्लावर और डेकोर के लिए दीया या कैंडल यूज कर सकते हैं।

दीया और कलश रंगोली डिजाइन 

दिवाली पर दीया और कलश रंगोली पैटर्न का विशेष महत्व होता है। ऐसे में आप इस तरह की सुंदर डिजाइन को ट्राई करें।

फ्लावर रंगोली डिजाइन

फूलों की पंखुड़ियों के इस्तेमाल से तैयार रंगोली की ये डिजाइन भी बहुत खूब है। इसमें आप रंग बिरंगे फूलों की पंखुड़ियों को ले सकते हैं, और रंगोली बनाकर सुंदरता बढ़ाएं।

मोर रंगोली डिजाइन

दिवाली की रंगोली में मोर न बने ये हो नहीं सकता। इसलिए ये सिंपल सोबर मोर वाली रंगोली डिजाइन आपके घर की सुंदरता में चार चांद लगा देगी। 

इसे भी पढ़ें- Diwali 2025 Simple Rangoli Design: 15 मिनट में रंगोली की सिंपल डिजाइन से चमकाएं चौखट