Dog Warning Signs: अगर घर में बच्चा और कुत्ता दोनों हैं, तो पैरेंट्स को कुछ संकेत ज़रूर जानने चाहिए। क्योंकि गुर्राने या काटने से पहले कुत्ता 3 चेतावनी संकेत देता है -जिन्हें पहचानना बच्चे की सुरक्षा के लिए बेहद जरूरी है। 

Dog Bite Prevention Tips: कुत्ता बहुत ही प्यारा और वफादार पालतू जानवर होता है। घरों में डॉग रखने का चलन तेजी से बढ़ रहा है। उसकी वफादारी और प्यार हर एनिमल लवर को खूब भाता है। आमतौर पर डॉग बिना वजह किसी को काटता या गुर्राता नहीं है। लेकिन अगर घर में बच्चे और डॉग दोनों हैं, तो थोड़ी सावधानी जरूर रखनी चाहिए। कई बार बच्चे अनजाने में कुछ ऐसा कर देते हैं, जिससे डॉग को गुस्सा आ जाता है। हालांकि काटने या गुर्राने से पहले वह कुछ संकेत जरूर देता है, जिन्हें हर पैरेंट को पहचानना चाहिए।

एनिमल वेलफेयर एक्सपर्ट डॉ. डेव मार्टिन कहते हैं कि अक्सर लोग मानते हैं कि उनका पालतू कभी किसी को नुकसान नहीं पहुंचाएगा, लेकिन कई बार बच्चे अनजाने में उन्हें उकसा देते हैं। ऐसे में कुत्ते पहले से कई संकेत देते हैं, जिन्हें समझना बहुत जरूरी है। उन्होंने द मिरर से बातचीत में कहा कि हर कुत्ते में ओवरप्रोटेक्टिव या आक्रामक व्यवहार की आशंका होती है। इसलिए बच्चों को बचपन से ही सिखाएं कि कुत्तों की बॉडी लैंग्वेज को कैसे समझें। वे आगे कहते हैं, 'कुत्तों के लिए एक सेफ स्पेस होना चाहिए, जैसे उनका बेड या क्रेट। वो वहां पर आराम से रह सकें और कोई उन्हें परेशान ना करें।

कुत्तों के सूक्ष्म आक्रामक संकेत (Subtle Aggression Signs)

  • बॉडी का सख्त होना (Stiffened posture)
  • बार-बार होंठ चाटना (Lip licking)
  • गौर से घूरना (Intense staring)

ये सभी संकेत उस समय आते हैं जब कुत्ता असहज या परेशान महसूस कर रहा होता है। अगर इन्हें नजरअंदाज किया जाए तो आगे चलकर कुत्ता गुर्रा या काट सकता है।

और पढ़ें: 6 मंजिला बंगले में रहते हैं ये दो कुत्ते, देखभाल करने वालों को मिलेगी 30 लाख रुपए सैलरी

अगर कुत्ता गुर्राए तो क्या करें?

बच्चे और कुत्ते को शांतिपूर्वक अलग करें। इसके साथ ही उसे डांटे या सजा न दें। इससे उसका डर और बढ़ जाएगा। अगर वो ज्यादा आक्रामक हो रहा है, तो तुरंत किसी वेट या प्रोफेशनल ट्रेनर से सलाह लें ताकि यह समझा जा सके कि आक्रामकता का कारण क्या है। कुत्ते के व्यवहार को समझना और उसे सही दिशा में सुधारना ही बच्चों और पालतू दोनों की सुरक्षा के लिए सबसे जरूरी कदम है।

इसे भी पढ़ें: कुत्ते के काटने के बाद घबराना नहीं करें ये 6 जरूरी काम, रेबीज से बचने में मिलेगी मदद