Air Purifying Plants for Delhi: दिवाली के बाद से दिल्ली एनसीआर में प्रदुषण बढ़ने लगती है और ऐसे में अगर आप एयर प्यूरीफायर नहीं लगा सकते हैं, तो घर पर लगाएं ये 5 पौधे, जो करेंगे आपके घर की हवा को शुद्ध।

Air Purifier Plants Delhi NCR: दिल्ली-एनसीआर में सर्दियां आते ही पॉल्युशन लेवल तेजी से बढ़ने लगता है। हवा में धूल, धुआं और स्मॉग लोगों की सेहत को गंभीर नुकसान पहुंचाते हैं। सांस लेने में तकलीफ, एलर्जी, आंखों में जलन और फेफड़ों की बीमारियां इस मौसम में दिल्ली एनसीआर के लोगों में आम हो जाती हैं। ऐसे समय में घर के भीतर की हवा को शुद्ध रखना बेहद जरूरी है। बहुत से लोग अपने घर, गाड़ी और ऑफिस में एयर प्यूरीफायर लगाते हैं, जो कि मिडिल क्लास लोगों के लिए बजट में नहीं होता है। जहां बाहर की हवा पर काबू पाना मुश्किल है, वहीं कुछ नेचुरल एयर प्यूरीफायर पौधे भी हैं जो बजट में आपके घर की हवा को फ्रेश और सेहतमंद बनाने में मदद कर सकते हैं। यहां हम कुछ पौधों के बारे में बताएंगे जो सर्दियों में हवा में मौजूद प्रदूषण को सोखते हैं और ऑक्सीजन रिलीज करते हैं।

स्नेक प्लांट

स्नेक प्लांट जिसे "मदर-इन-लॉ टंग" भी कहा जाता है, घर और प्रदुषण भरी हवा के लिए यह एयर प्यूरीफायर की तरह काम करता है और बहुत ही फायदेमंद पौधा है। यह कम रोशनी और कम पानी में भी अच्छे से बढ़ता है। खास बात यह है कि यह रात में भी ऑक्सीजन छोड़ता है, जो सामान्य पौधे नहीं करते। इससे घर के अंदर की हवा में मौजूद हानिकारक और पॉल्यूटेड तत्व काफी हद तक कम हो जाते हैं।

 इसे भी पढ़ें- Best Home Decorative Plants: घर के अंदर रखें ये प्लांट, नहीं पड़ेगी महंगी शो पीस की जरूरत

पीस लिली

पीस लिली न केवल सुंदर दिखने वाला पौधा है बल्कि यह हवा को साफ करने के साथ-साथ कमरे में नमी बनाए रखने का भी काम करता है। सर्दियों में जब प्रदूषण और सूखी हवा से त्वचा और सांस की दिक्कत बढ़ जाती हैं, तब पीस लिली घर के वातावरण को बैलेंस करने में मदद करता है। आप पीस लिली के पौधे को पॉट और गमले में लगाकर लिविंग एरिया, बेडरूम और बालकनी में रखें, ताकि ये घर की हवा को शुद्ध करते रहे।

एरेका पाम

एरेका पाम एक ऐसा पौधा है जिसे नेचुरल ह्यूमिडिफायर कहा जाता है। यह नमी बनाए रखते हुए हवा से हानिकारक केमिकल्स को भी सोखता है। बड़े-बड़े पत्तों वाला यह पौधा घर के ड्राइंग रूम या ऑफिस स्पेस के लिए आइडियल है और दिखने में भी काफी अट्रैक्टिव लगता है। लिविंग रूम का कोना हो या बेडरूम का साइड ये हर कहीं बहुत लग्जरी लगता है।

एलोवेरा

एलोवेरा का नाम सुनते ही स्किनकेयर और हेल्थ बेनिफिट्स याद आते हैं, लेकिन यह पौधा हवा को शुद्ध करने में भी बहुत असरदार माना गया है। यह बेंजीन और फॉर्मल्डिहाइड जैसे जहरीले तत्वों को अपने अंदर सोख लेता है। साथ ही, इसकी पत्तियों से निकला जैल त्वचा और बालों के लिए भी नेचुरल औषधि का काम करता है। छोटे-छोटे गमले में इसे हॉल, बेडरूम और किचन एरिया में लगा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- पानी दो न दो, ये 10 इंडोर प्लांट्स कभी नहीं सूखते

मनी प्लांट

मनी प्लांट को अक्सर घर में शुभता का प्रतीक माना जाता है। लेकिन इसके फायदे सिर्फ वास्तु तक सीमित नहीं हैं। यह पौधा हवा में मौजूद जहरीले गैसों को फिल्टर कर इनडोर एनवायरनमेंट को हेल्दी बनाता है। इसकी बेलनुमा पत्तियां घर की सुंदरता भी बढ़ती हैं और इसे किसी भी कोने में आसानी से लगाया जा सकता है। पानी या मिट्टी दोनों में इसे लगा सकते हैं, घर के एक कोने में इसे लगाएं और बेल को ऊपर की ओर खींचते हुए डेकोरेट भी कर सकते हैं।