Cheap Cloth Market In Bhopal: फेस्टिवल या शादी की शॉपिंग के लिए अगर आप ड्रेस मटेरियल से लेकर जूती और पर्स खरीदना चाहते हैं, तो भोपाल के ये 5 मार्केट जरूर विजिट करें।

Budget Shopping In Bhopal: जब शॉपिंग की बात आती है तो अक्सर महिलाएं ब्रांड की जगह ऐसी शॉप की तलाश करती है, जहां पर रीजनेबल कपड़े, जूते और बैग मिले। खासकर जब वेडिंग सीजन या फेस्टिव सीजन की बात आती है, तो महिलाएं ऐसी जगह जाना चाहती हैं, जहां पर एक ही मार्केट में सारी चीजें मिल जाए और वो भी बहुत ही कम दाम में। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं भोपाल के 5 ऐसे मार्केट के बारे में जहां पर आप ₹50मी. में ड्रेस मटेरियल से लेकर 100 रुपए की जूती और ₹200 में भोपाली पर्स तक खरीद सकते हैं।

भोपाल के 5 सबसे सस्ते मार्केट

बैरागढ़

भोपाल में कपड़ों का बाजार बहुत बड़ा है। यहां पर कई सारे मार्केट है, लेकिन जब सबसे सस्ते मार्केट की बात आती है तो इसमें बैरागढ़ का नाम सबसे पहले लिया जाता है। इंदौर भोपाल हाईवे पर बैरागढ़ मार्केट बना हुआ है, जहां पर आपको ड्रेस मटेरियल से लेकर जूते, चप्पल, पर्स घरेलू आइटम और बर्तन जैसी सारी चीजें होल सेल रेट पर मिल जाती है।

और पढ़ें- Diwali 2025: दीपावली पर दूर से दिखेगी खूबसूरती, मंदिर के लिए 86% ऑफ पर खरीदें डेकोरेटिव दीया

नदीम रोड

नदीम रोड चौक बाजार में स्थित एक मार्केट है, जहां एक लाइन से 50-60 कपड़ों की दुकान है। यहां आपको ₹20 से लेकर ₹50 मीटर तक कपड़े मिलेंगे। इसके अलावा अगर आप एक्सक्लूसिव ड्रेस मटेरियल खरीदना चाहते हैं, तो यहां पर डिजाइनर और एक्सक्लूसिव ड्रेस मटेरियल भी आपको आसानी से मिल जाएंगे।

लखेरा पूरा मार्केट

लखेरा पूरा मार्केट चूड़ी और बैग्स के लिए मशहूर है, जहां पर आपको 200-250 रुपए में भोपाली पर्स, हैवी से लेकर लाइटवेट बैंगल्स, परांदे और जूतियां मिल जाएंगी।

ये भी पढ़ें- Makeup Sale Online: फेस्टिव ऑफर में मेकअप प्रोडक्ट पर मिल रही है भारी छूट, लूट सकते हो तो लूट लो

जहांगीराबाद मार्केट

जहांगीराबाद मार्केट भी सिटी साइड में बना एक छोटा लेकिन बहुत ही सस्ता मार्केट है। जहां पर आपको ड्रेस मटेरियल से लेकर रेडीमेड सलवार सूट, लहंगों की कई वैरायटी मिल जाएगी। इसके अलावा यहां पर आपको कॉस्मेटिक, पर्स, जूते चप्पल की भी कई शॉप मिल जाएंगी, जहां पर रीजनेबल के साथ ही आपको एक्सक्लूसिव आइटम भी मिल जाएंगे।

बाग उमराव दुल्हा मार्केट

बाग उमराव दुल्हा मार्केट भोपाल मेन रेलवे स्टेशन के पास मौजूद है, जहां पर आपको 20-₹50 में ड्रेस मटेरियल से लेकर ₹10 मीटर में लेस मिल जाएगी। आप यहां से एक्सक्लूसिव ड्रेस मटेरियल लेकर डिजाइनर ड्रेस बनवा सकते है। यहां बच्चों के लिए भी की तरह के कपड़े, जूते चप्पल और बैग्स मिल जाएंगे।