सार

5 most popular facials for Hariyali Teej: हरियाली तीज से पहले हम आपको बता रहे हैं 5 सबसे पॉपुलर फेशियल के बारे में। खासतौर पर सुहागिनें इसे ग्लोइंग स्किन के लिए जरूर आजमा सकती हैं।

महिलाएं खूबसूरत और ग्लोइंग चेहरा पाने का सपना देखती है लेकिन कई तरह की स्किन प्रॉब्लम होने की वजह से चेहरा डल लगने लगता है। ऐसे में महिलाएं त्वचा को खूबसूरत बनाने के लिए फेशियल का सहारा लेती हैं, लेकिन कई बार इन फेशियल का भी चेहरे की स्किन पर असर नहीं दिखता। उसका सबसे बड़ा कारण होता है अलग अलग स्किन कैटेगरी, क्योंकि हर स्किन टाइप के लिए स्पेशल फेशियल कराना ही सही ऑप्शन है। हम आपको हरियाली तीज से पहले 5 सबसे पॉपुलर फेशियल के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपके चेहरे से दाग, धब्बे, मुंहासे और झुर्रियां दूर करने में मदद करेंगे। खासतौर पर सुहागिनें इसे ग्लोइंग स्किन के लिए जरूर आजमा सकती हैं।

1- हाइड्रा फेशियल

सबसे पहले बात करते हैं हाइड्रा फेशियल की। हाइड्रा फेशियल स्किन को हाइड्रेट करने का काम करता है। इसे स्किन प्रॉब्लम को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है। इस फेशियल से स्किन यंग दिखती है। चेहरे की गंदगी आसानी से साफ हो जाती है। इसमें ब्यूटी डिवाइस की मदद से चेहरे के डेड सेल्स को निकाला जाता है। स्किन के अंदर एंटीऑक्सीडेंट सिरम डाला जाता है, जिससे चेहरे को नमी मिलती है। ये स्किन को अंदर तक साफ करता है और नमी पहुंचाता है। हाइड्रा फेशियल से मुहांसे, एजिंग साइंस और दाग धब्बे की समस्या दूर होती है, यही कारण है कि इन दिनों यह फेशियल काफी ज्यादा डिमांड में है।

2 - कार्बन फेशियल

कार्बन पील फेशियल को अप्लाई करने का तरीका थोड़ा डिफरेंट होता है, कार्बन फेशियल में चेहरे पर कार्बन की एक लेयर लगाई जाती है, जो त्वचा में मौजूद गंदगी को पूरी तरह से साफ कर देती है। इससे से चेहरे पर गजब का निखार नजर आता है, इसमें एडवांस टेक्नोलॉजी वाला लेजर ट्रीटमेंट दिया जाता है, जिससे थोड़ी ही देर में चेहरा साफ और तरोताजा नजर आने लगता है। चेहरे से धूल-मिट्टी के कण साफ करने के लिहाज से यह बहुत अच्छा माना जाता है। अगर आप भी बेजान और मुरझाई त्वचा से परेशान हैं, तो आपको एक बार इस फेशियल को ट्राई जरूर करना चाहिए।

3- मेडी फेशियल

मेडी फेशियल लॉन्ग लास्टिंग निखार (Long lasting glow) पाया जा सकता है। मेडी फेशियल करने के लिए एडवांस्ड लेजर, वॉटर जेट और लाइट डिवाइस जैसी एक्सफोलिएशन टेक्नोलॉजी को यूज किया जाता है। मेडी फेशियल करने से त्वचा के डेड स्किन सेल्स रिमूव हो जाते हैं। साथ ही इससे स्किन के सेल्यूलर टर्न ओवर में भी इजाफा देखने को मिलता है। ऐसे में मेडी फेशियल की मदद से आप स्किन टोन, टेक्सचर और त्वचा के कॉलेजन प्रोडक्शन को बेहतर बना सकते हैं।

4- अल्ट्रा थैरेपी

जिन लोगों के चेहरे पर झुर्रियां और एजिंग दिखने लगती है, उनके लिए उल्थैरेपी एक मददगार फेशियल हो सकता है। ये बिना किसी सर्जिकल चीरे के ढीली स्किन को टाइट और फ्रेश बनाता है। इस फेशियल को अल्ट्रासाउंड की मदद से किया जाता है। जो त्वचा में कोलेजन सामग्री को बेहतर बनाने और त्वचा को पूरी तरह से पुनर्जीवित करने में मदद करता है।

5- कोलेजन-ऑक्सीजन युक्त फेशियल

ऑक्सीजन फेशियल का इस्तेमाल ब्यूटी ट्रीटमेंट के रूप में किया जाता है। इससे कोलेजन को भी बढ़ावा मिलता है। ऑक्सीजन फेशियल को एक मशीन के जरिए किया जाता है, जिसमें ऑक्सीजन के ज्यादा से ज्यादा केन्द्रित अणुओं पर स्प्रे किया जाता है और स्किन की गहराई से सफाई की जाती है। ऑक्सीजन फेशियल से चेहरे का खोया हुआ निखार फिर से लौट आता है। इससे स्किन को पूरा पोषण मिलता है और स्किन भी खुलकर सांस लेती है। ऑक्सीजन फेशियल की मदद से स्किन की डेड सेल्स को आसानी से हटाने में मदद मिलती है। ऑक्सीजन फेशियल से एंटी एजिंग की समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है।

और पढ़ें  -  एनर्जी वैम्पायर 7 लक्षण, कहीं आप भी तो नहीं इससे पीड़ित

Heart Attack सबसे बड़ा खतरा, युवाओं में 22% और महिलाओं में 8% की हुई वृद्धि