- Home
- Lifestyle
- Lifestyle Articles
- 11 लाख रु. है कीमत, आदिपुरुष की सीता Kriti Sanon के पास है दुनिया का सबसे महंगा दुपट्टा!
11 लाख रु. है कीमत, आदिपुरुष की सीता Kriti Sanon के पास है दुनिया का सबसे महंगा दुपट्टा!
- FB
- TW
- Linkdin
कृति सेनन के दुपट्टे की कीमत उड़ा देगी होश
फिल्म 'आदिपुरुष' (Adipurush) को अपनी रिलीज के बाद कई तरह के मिक्स रिएक्शन मिले हैं। इसमें कृति सेनन (Kriti Sanon) और प्रभास (Prabhas) ने सीता-राम का रोल निभाया है। ओम राउत के डायरेक्शन में बनी आदिपुरुष में कृति सेनन बेहद खूबसूरत लगी हैं। उनके लुक पर खूब पैसा खर्च किया गया है। अब कृति के दुपट्टे की चर्चा हो रही है जिसे उन्होंने फिल्म के प्रमोशन के दौरान ओढ़ा था। ये दुपट्टा देखने में जितना सुंदर लग रहा है इसकी कीमत उतनी ही चौंकाने वाली है।
कृति सेनन का मोस्ट एक्सपेंसिव शॉल
कृति सेनन इस आउटफिट में बेहद खूबसूरत और आकर्षक दिख रही थी। खासतौर पर उनके दुपट्टे ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। ये दुपट्टा एक पश्मीना शॉल था जिसे खूबसूरती के साथ एक्ट्रेस ने कैरी किया था। इस शॉल की कीमत 11 लाख रुपए है। जी हां, ये शॉल अब तक मोस्ट एक्सपेंसिव शॉल बताया जा रहा है।
लाखों में है इस सिंगल पीस दुपट्टे की कीमत
शाजा कलेक्शन पर कृति सेनन द्वारा ओढ़ा गया ये अयोध्या टेल पश्मीना शॉल (Ayodhya Tales Pashmina Shawl) उपलब्ध है और इसकी कीमत वहां 11,00,000 लाख रुपए लिखी हुई है। हालांकि ये शॉल सिर्फ सिंपल पीस में बनाया गया था इसीलिए वेबसाइट पर ये सोल्ड लिखा आ रहा है।
दुपट्टे पर प्रिंट हैं राम दरबार के सीन्स
गोल्डन कलर के अनारकली सूट के साथ कृति सेनन ने ये प्रिंटेड दुपट्टा कैरी किया था। कृति के इस दुपट्टे का प्रिंट इतना खास था कि सभी की नजरें इस पर टिकी रह गई थीं। इस दुपट्टे पर राम दरबार के सीन्स प्रिंट किए गए थे।
न्यूड मेकअप और गोल्ड ज्वेलरी
बॉलीवुड डीवा कृति सेनन ने बहुत ही खूबसूरती से इस दुपट्टे को ओढ़ा हुआ था। ऐसे में जिसकी भी नजर कृति पर पड़ी वह उन्हें देखते ही रह गया। कृति ने अपने लुक को इंडियन टच से कंप्लीट किया था। न्यूड सटल मेकअप के साथ एक्ट्रेस ने गोल्ड की ज्वेलरी की थी।
कृति सेनन ने चोटी में पहनी ज्वेलरी
एक्ट्रेस ने गले में तो गोल्ड का खूबसूरत नेकपीस और कई ट्रेडिशनल ज्वेलरी पहनी ही थी। साथ-साथ एक्ट्रेस ने बालों की चोटी में भी ज्वेलरी कैरी की थी। जो कि उनके लुक को बहुत ही खूबसूरत बना रही थी। वाकई इस लुक में कृति बला की खूबसूरत दिख रही थीं।