- Home
- Lifestyle
- Lifestyle Articles
- इस थीम पर है अनंत-राधिका का प्री वेडिंग सेलीब्रेशन, नीता अंबानी ने बताई ये खास वजह
इस थीम पर है अनंत-राधिका का प्री वेडिंग सेलीब्रेशन, नीता अंबानी ने बताई ये खास वजह
- FB
- TW
- Linkdin
आज से शुरू है अनंत-राधिका का रॉयल प्री वेडिंग सेलीब्रेशन
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का रॉयल प्री वेडिंग सेलीब्रेशन गुजरात के जामनगर में आज से शुरू हो चुका है। इस वेडिंग में कई बड़ी हस्तियों के साथ ही बॉलीवुड के नामी सितारे भी शामिल होने आ रहे हैं।
'कला और संस्कृति' अनंत-राधिका के प्री वेडिंग फंक्शन की थीम
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री वेडिंग थीम ‘कला और संस्कृति’ रखी गई है। नीता मुकेश अंबानी ने वीडियो जारी कर वेडिंग थीम का खुलासा किया है। नीता ने कला और संस्कृति को वेडिंग थीम बनाए जाने का कारण भी बताया है।
नीता ने कहा- कला और संस्कृति का उनके जीवन से जुड़ाव
नीता अंबानी ने बताया कि प्री वेडिंग सेलीब्रेशन की थीम कला और संस्कृति इस लिए रखा है क्योंकि मैं अपनी निजी जीवन में इससे काफी प्रभावित रही हूं। मैंने देश में कला और संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए भरसक प्रयास किए हैं।
बेटे की प्री वेडिंग के जरिए कला और संस्कृति को ट्रिब्यूट
नीता अंबानी ने कहा है कि अपने बेटे के इस प्री वेडिंग कार्यक्रम के जरिए कला और संस्कृति को एक ट्रिब्यूट देना भी मेरा उद्देश्य है। कार्यक्रम में हमारी धरोहर और संस्कृति की झलक भी दिखाई दे। हमारे कलाकारों की बनाई हस्तकला का कौशल, उनकी मेहनत संस्कृति की छाप दिखे। नीता ने कहा, 'संस्कृति और परंपरा ही भारतीय सभ्यता की नीव है जिसे मैं नमन करती हूं।
नीता अंबानी का एनएमएसीसी कल्चरल सेंटर है खास
मुंबई स्थित एनएमएसीसी कल्चरल सेंटर में विविध कलाओं को प्रदर्शन किया जाता है। इस सेंटर का मुख्य उद्देश्य कला के तमाम रुपों का प्रदर्शन करना है। इस स्टूडियों में कला और संस्कृति से जुड़े कार्यक्रम ऑर्गेनाइज कर इसे अंतराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाना है।