- Home
- Lifestyle
- Lifestyle Articles
- Anti Valentine's Week 2023: प्यार के बाद शुरू हुआ नफरत का हफ्ता, जानें किस दिन होगा कौन सा डे
Anti Valentine's Week 2023: प्यार के बाद शुरू हुआ नफरत का हफ्ता, जानें किस दिन होगा कौन सा डे
- FB
- TW
- Linkdin
स्लैप डे
वैलेंटाइन डे के अगले दिन 15 फरवरी को स्लैप डे मनाया जाता है। जिस कपल का अभी-अभी ब्रेकअप हुआ है उनको अपनी फ्रस्ट्रेशन और एंगर निकालने का चांस स्लैप डे पर मिल सकता है।
किक डे
एंटी वैलेंटाइन वीक के दूसरे दिन 16 फरवरी को किक डे मनाया जाता है। इस दिन भी आप किसी पर अपना गुस्सा जाहिर कर सकते हैं और उसे एक जोरदार किक मार सकते हैं।
परफ्यूम डे
इसी तरह वैलेंटाइन वीक के तीसरे दिन यानी कि 17 फरवरी को परफ्यूम डे मनाया जाता है। कहा जाता है कि अपने किसी दोस्त को कभी भी परफ्यूम गिफ्ट नहीं करना चाहिए, क्योंकि इससे रिश्ते में दरार आ जाती है। लेकिन परफ्यूम डे पर आप उन्हें परफ्यूम देखकर या कोई अच्छा सा परफ्यूम खुद लगाकर इस दिन इंजॉय कर सकते हैं।
फ्लर्ट डे
वैलेंटाइन वीक के चौथे दिन 18 फरवरी को फ्लर्ट डे मनाया जाता है। इस दिन आप किसी से दोस्ती का हाथ बढ़ा सकते हैं और अपने दिल की बात कह सकते हैं। जरूरी नहीं कि आप उनसे फ्लर्ट ही करें। आप नॉर्मल तरीके से भी अपने दिल की बात कह सकते हैं।
कन्फेशन डे
19 फरवरी को कन्फेशन डे मनाया जाता है। इस दिन आप अपने पार्टनर, दोस्त या घरवालों से कोई भी ऐसी बात का खुलकर कर सकते हैं जो आप उनसे छुपा रहे हैं और आपको लगता है कि आपको उन्हें बता देनी चाहिए।
मिसिंग डे
एंटी वैलेंटाइन वीक के छठवें दिन यानी कि 20 फरवरी को मिसिंग डे मनाया जाता है। यह दिन उन लोगों को समर्पित होता है, जिनके पार्टनर उनके साथ नहीं होते हैं। यह दिन उन्हें अपना प्यार जताने के लिए एक शानदार दिन होता है।
ब्रेकअप डे
एंटी वैलेंटाइन वीक के सातवें और आखिरी दिन ब्रेकअप डे मनाया जाता है। इस दिन आप किसी से ब्रेकअप कर सकते हैं और उस रिश्ते को हमेशा के लिए ना कह सकते हैं।