Aparajita Flower Night Cream: सर्दियों में रूखी बेजान त्वचा से हैं परेशान, तो हम आपके लिए लाए हैं होममेड नाइट क्रीम की ऐसी रेसिपी, जो आपके विंटर स्किन प्रॉब्लम को करेगी दूर और देगी सॉफ्ट, ग्लोइंग और खूबसूरत त्वचा।
नीली अपराजिता (Blue Pea Flower) सिर्फ आयुर्वेद में ही नहीं, बल्कि स्किनकेयर की दुनिया में भी तेजी से पॉपुलर हो रही है। एंटीऑक्सीडेंट, एंटी-एजिंग और स्किन-ब्राइटनिंग गुणों से भरपूर ये फूल सर्दियों में त्वचा को ऐसी नमी देता है जिसे पाने के लिए लोग महंगी क्रीम और फेशियल करवाते हैं। सिर्फ कुछ घरेलू चीजों से बनी यह Aparajita Night Cream त्वचा को रातों-रात ग्लोइंग, ब्राइट और सॉफ्ट बनाती है।
सामग्री
- अपराजिता के फूल – 8–10
- गर्म पानी – 1 कप
- कॉर्न फ्लोर – 1 tsp
- नारियल तेल/बादाम तेल – 1 tsp
- एलोवेरा जेल – 1 tbsp
- विटामिन E कैप्सूल – 2
विंटर नाइट क्रीम बनाने की विधि

1. अपराजिता का अर्क तैयार करें
एक कप गर्म पानी में 8–10 अपराजिता के फूल डालें और 10–15 मिनट छोड़ दें, जिससे इसका पूरा नीला अर्क निकल आए।
2. कॉर्नफ्लोर स्लरी बनाएं
एक चम्मच कॉर्न फ्लोर में अपराजिता वाला पानी धीरे-धीरे डालते हुए लंप-फ्री स्लरी तैयार करें।
इसे भी पढ़ें- सफेद बाल हो जाएंगे काले, मेहंदी में मिलाएं ये चीजें और देखें कमाल
3. डबल बॉयलर में पकाएं
एक बर्तन में पानी गर्म करें और उसके ऊपर बाउल रखकर (डबल बॉयलर स्टाइल) कॉर्नफ्लोर स्लरी को लगातार चलाते हुए गाढ़ा होने तक पकाएं।
4. ऑयल व जेल मिलाएं
- जब क्रीम जैसी कंसिस्टेंसी बन जाए, तो इसमें नारियल तेल या बादाम तेल मिलाएं।
- अब एलोवेरा जेल और 2 विटामिन E कैप्सूल डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लें।
5. स्टोर करें
- कांच की डिब्बी में स्टोर करके 10–12 दिन आराम से इस्तेमाल करें।
- आपकी एंटी-एजिंग, डीप मॉइस्चर और इंस्टेंट ग्लो वाली अपराजिता नाइट क्रीम तैयार है!
कैसे लगाएं?
- रात में चेहरा धोकर टोनर लगाएं
- मटर के दाने जितनी क्रीम लें
- चेहरे व गर्दन पर ऊपर की दिशा में मसाज करें
- रात भर छोड़ दें
अपराजिता नाइट क्रीम के फायदे
- सर्दियों में स्किन को गहराई से मॉइस्चराइज करती है
- ड्राईनेस, पपड़ी और रूखेपन को खत्म करती है
- स्किन को ब्राइट, ग्लोइंग और सॉफ्ट बनाती है
- झुर्रियां, फाइन लाइन और पिगमेंटेशन कम करती है
- नेचुरल एंटीऑक्सीडेंट त्वचा की उम्र बढ़ने से रोकते हैं
इसे भी पढ़ें- Tanning Removal Powder: ये बीज करेगा टैनिंग पर जादुई कमाल, एक बार में मिलेगा 100% मिलेगा रिजल्ट
