Bandhani Fancy Blouse: गणेश चतुर्थी से लेकर विसर्जन तक हर दिन महिलाएं खास अंदाज में तैयार होती हैं। साड़ी या लहंगे के साथ अगर आप बांधनी ब्लाउज डिजाइन पहनेंगी, तो आपका लुक और भी पारंपरिक और स्टाइलिश लगेगा। यहां देखें कुछ लेटेस्ट ब्लाउज आइडियाज।

Ganesh Visarjan Blouse look: गणेश चतुर्थी के साथ गणेश विसर्जन के दिन घर की महिलाएं खूब सज धज कर तैयार होती हैं और बप्पा की सेवा करती हैं। गणेश विसर्जन के दिन घर में उत्सव का माहौल होता है। घर में महिलाएं सिल्क से लेकर बांधनी प्रिंट तक की चमकदार साड़ियां पहनती हैं। विसर्जन के दौरान अगर आप बांधनी साड़ी पहन रही हैं,, तो साथ में बांधनी ब्लाउज के खूबसूरत डिजाइन चुनना न भूलें। अगर आपने अब तक बांधनी ब्लाउज नहीं बनवाया है, तो यहां हम आपको कुछ खास डिजाइन के बारे में बताएंगे, जो आपकी साड़ी चमक जाएगी। साड़ी सिंपल हो या फिर बांधनी, साथ में बंधनी प्रिंट ब्लाउज खिल जाएंगे। आइए जानते हैं ऐसे ही लेटेस्ट ब्लाउज डिजाइन के बारे में।

बांधनी डोरी ब्लाउज डिजाइन

View post on Instagram

सिंपल बांधनी ब्लाउज बनवाने से अच्छा है कि आप ब्लाउज के बैक और फ्रंट पॉपुलर लुक चुनें। डोरी में टैशल लटकन वाले डिजाइन भी खूब पसंद किए जा रहे हैं। आप बैक ब्लाउज में यू नेकलइन के साथ गोल्डन लटकन चुनें, जो आपके ब्लाउज को खूबसूरत बना देगी। साथ ही ब्लाउज के स्लीव्स में गोटा पट्टी जरूर लगवाएं। 

बांधनी फुल स्लीव ब्लाउज डिजाइन

View post on Instagram

गणित विसर्जन के दौरान अगर आप लहंगा पहन रही हैं, तो उसके साथ भी बांधनी फुल स्लीव ब्लाउज ट्राई कर सकती हैं। फुल स्लीव ब्लाउज को सिंपल बनाने के बजाय बॉटम में गोल्डन गोटापट्टी जरूर जुड़वाएं। गोटापट्टी का लुक सिंपल से ब्लाउज को भी खूब फैंसी बना देता है। ऐसे ब्लाउज साड़ी के साथ भी ट्राई किए जा सकते हैं।

¾ स्लीव बांधनी ब्लाउज डिजाइन

View post on Instagram

बांधनी लहंगे या साड़ी के साथ आप ¾ स्लीव बांधनी ब्लाउज डिजाइन पहनकर भी चमक सकती हैं। ऐसे ब्लाउज में हल्का स्पारकल वर्क भी होता है, जो इसे खूबसूरत बनाता है। 

और पढ़ें: Saree Styling Tips: साड़ी से बनाएं डिजाइनर स्लीव्स लहंगा, Video देख 5 मिनट में हो जाएं रेडी