- Home
- Lifestyle
- Lifestyle Articles
- Beauty Tips : मेकअप के कारण चेहरे पर हो रहे है पिंपल्स, तो इन टिप्स को करें फॉलो
Beauty Tips : मेकअप के कारण चेहरे पर हो रहे है पिंपल्स, तो इन टिप्स को करें फॉलो
- FB
- TW
- Linkdin
स्किन प्रेप जरूर करें
मेकअप करने से पहले स्किन को प्रेप करना बहुत जरूरी है, नहीं तो मेकअप आपके पोर्स को ब्लॉक कर देता है। इसके लिए तैलीय और मुंहासे वाली त्वचा वाले लोग सबसे पहले एक सौम्य क्लीन्जर का उपयोग करें। इसके बाद हाइड्रेटिंग मॉइस्चराइजर लगाएं, फिर मेकअप प्राइमर जरूर लगाएं। आप दिन में मेकअप कर रहे हैं, तो अगले स्टेप में सनब्लॉक का उपयोग करें। अगर आपकी त्वचा पर मुंहासे हैं तो आप जेल सनस्क्रीन का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके बाद कंसीलर, फाउंडेशन और लूज पाउडर से मेकअप का बेस बनाएं।
मुल्तानी मिट्टी
यह त्वचा से ऑयल को सोख लेती है और पिंपल्स को कम करने में मदद करती है। इसके साथ ही यह स्किन व्हाइटनिंग और ब्लाइटनिंग में भी बड़ी असरदार होती है। त्वचा की डीप क्लीनिंग के लिए मुल्तानी मिट्टी बेस्ट ऑप्शन है। इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स टैनिंग को हटाने में भी आपकी मदद करेंगे।
विटामिन ई कैप्सूल
विटामिन-ई स्किन को मॉइस्चराइज करने में बहुत काम आता है। इसके कैप्सूल के लिक्विड को निकालकर इसको शहद के साथ इस्तेमाल करने से आप स्किन पर मौजूद डार्क स्पॉट्स को कम कर सकते हैं। साथ ही पिंपल्स की जलन और लालिमा भी कम होती है।
एक्ने पैड या एक्ने हीलिंग पैच
मेकअप के कारण पिंपल्स की समस्या से जूझ रहे हैं तो फेस को वाइप करने के समय एक्ने पैड्स या एक्ने हीलिंग पैच का इस्तेमाल करें। एक बात का ध्यान रखें कि आपके हीलिंग पैड या पैच में ग्लाइकोलिक एसिड कंटेंट हो। आजकल ये मार्केट में अवेलेबल है और आप इन्हें ऑनलाइन खरीद सकती हैं।
साफ ब्रश का करें इस्तेमाल
पिंपल्स की समस्या का कारण कई बार आपका ब्रश या ब्यूटी ब्लेंडर भी हो सकता है, क्योंकि इसकी रेगुलर क्लीनिंग ना की जाए, तो इसके यूज के बाद पिंपल्स हो जाते हैं, इसलिए जब भी आप मेकअप करें तो साफ ब्रश यूज करें। साथ ही जिस ब्रश का आप इस्तेमाल कर रहे हैं तो इसे धोकर ही स्टोर करें।
और पढ़ें- Hair tips: कोल्ड ड्रिंक से क्यों लोग धो रहे हैं बाल? इस्तेमाल से पहले जान लें इसका असर