सार
Best Travel Place For Kids in Europe: अगर आपको बजट की कोई समस्या नहीं है तो आप एशिया के बजाय यूरोप के 5 देश फैमिली और बच्चों के साथ घूम सकते हैं।नीदरलैंड, पेरिस, स्पेन आदि में बच्चों के लिए बेहत आकर्षक स्पॉट मौजूद हैं।
ट्रेवल डेस्क: यूरोप घूमना हर किसी का सपना होता है। अगर आपका बजट अलाऊ कर रहा है तो आप यूरोप के बेहतरीन देश घूमने का प्लान बना सकते हैं। जानिए बच्चों के लिए कौन-से यूरोपीय देश आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित होंगे।
1.नीदरलैंड का एम्सटर्डम करें एक्सप्लोर
फैमिली, फ्रेंड्स या फिर बच्चों के साथ आप यूरोपीय कंट्री नीदरलैंड के एम्सटर्डम जाने का प्लान कर सकते हैं। बच्चों के लिए Nemo साइंस म्यूजियम में एक से बढ़कर एक्जिबीशन है जहां बच्चे खेल में बहुत कुछ सीख सकते हैं। साथ ही बच्चों के साथ कैनल क्रूज की हेल्प से सिटी को एक्सप्लोर करें। एनिमल से प्यार करने वालों के लिए रॉयल जू भी बेस्ट प्लेस है।
2.स्पेन का बार्सिलोना
स्पेन का बार्सिलोना बच्चों के लिए किसी सपनों की दुनिया से कम नहीं है। बार्सिलोना का मौसम और इमेजनरी प्लेस आपके बच्चों के जीवनभर को सुनहरी यादों से भर देगा। यहां आपको Whimsical पार्क में यूनिक स्ट्रक्चर मिलेंगे जो बेहद खूबसूरत हैं।साथ ही बच्चों को बार्सिलोना के Montijuic में म्यूजिक फाउंटेन में भी खूब मजा आएगा।
3.चमचमाता साफ डेनमार्क लुभा लेगा मन
बच्चों को अगर साफ सिटी का एक्जामपल समझाना चाहते हैं को आपको डेनमार्क के कोपेनहेगन जाना चाहिए। यहां ग्रीन स्पेस के साथ ही दुनिया के पुराने पार्क देखने को मिलेंगे। साथ ही एर्मेड स्टेच्यू बच्चों को खूब पसंद आएगा।
4. इतिहास से भरा इटली का रोम
इतिहास को पास से जानना और समझना है तो बच्चों को इटली के रोम की सैर कराएं। वेटिकन म्यूजियम के साथ ही रोम के जू में भी जा सकते हैं। ऑथेंटिक रोम के फूड भी आपका दिन बना देंगे। बच्चों को colosseum जरूर लेकर जाएं ताकि उन्हें रोमन हिस्ट्री के बारे में पता चले।
5.ऑस्ट्रिया का वियना
लार्ज पब्लिक पार्क के साथ ही रिच हिस्ट्री यूरोप में आस्ट्रिया बेस्ट डेस्टिनेशन बनाता है। आपको ऑस्ट्रिया में दुनिया का सबसे पुराना जू घूमने का मौका मिलेगा। साथ ही हाउस ऑफ म्यूजिक म्यूजियम में बच्चे फन के साथ साउंड और म्यूजिक भी सीख सकते हैं।
और पढ़ें: 5-10 हजार में घूम लेंगे उत्तराखंड का ये फेमस हिल स्टेशन, ऐसे प्लान करें ट्रिप
न दुबई न अबू धाबी, घूम आएं UAE का ये खूबसूरत शहर, सुंदरता में किसी से कम नहीं