Wholesale Lamps Chandeliers and Lighting Market: सस्ती खरीदारी के लिए दिल्ली फेमस है, दिवाली आ चुकी है और इस समय अगर आप अपने घर को सजाने के लिए लाइट, लैंप और शैंडलियर खरीदना चाहते हैं, दिल्ली के इस मार्केट में लग्जरी आइटम मिलेंगे सस्ते में।
Bhagirath Palace Market: अगर आप दिवाली या किसी भी फेस्टिव सीजन में अपने घर को रोशनी से जगमगाना चाहते हैं, लेकिन बजट की चिंता है, तो दिल्ली का भागीरथ पैलेस मार्केट आपके लिए किसी खजाने से कम नहीं है। इस मार्केट को एशिया का सबसे बड़ा लाइटिंग और इलेक्ट्रॉनिक्स होलसेल मार्केट कहा जाता है, जहां झिलमिल फेयरी लाइट्स से लेकर रॉयल क्रिस्टल शैंडलियर तक, हर चीज वाजिब दामों में मिलती है।
भगीरथ पैलेस मार्केट के बारे में
दिल्ली के चांदनी चौक में स्थित भगीरथ पैलेस सिर्फ एक मार्केट नहीं, बल्कि लाइट्स, लैंप और शैंडलियर की दुनिया है। यहां आपको हर तरह की लाइटिंग, लैंप और शैंडलियर मिल जाएगी, चाहे वो घरेलू इस्तेमाल के लिए हो, किसी रेस्टोरेंट या फिर ऑफिस डेकोर के लिए, या किसी शादी या इवेंट डेकोरेशन के लिए। ये मार्केट 18वीं शताब्दी के पुराने भगीरथ महल के नाम पर बना है, जो पहले एक हवेली हुआ करती थी। आज यह इलाका दिल्ली की इलेक्ट्रॉनिक और लाइटिंग इंडस्ट्री का हब बन चुका है, जो चांदनी चौक की बड़ी मार्केट एरिया में से एक है।
इसे भी पढ़ें- Top handicraft Markets: 12 बजट-फ्रेंडली हैंडक्राफ्ट मार्केट, यहां मिलेंगी एक से एक एंटिक चीजें
भागीरथ मार्केट में क्या-क्या खरीद सकते हैं
- भागीरथ मार्केट में हर तरह की लाइटिंग प्रोडक्ट्स और एक्सेसरीज मिल जाती हैं
- यहां आपको टेबल लैम्प, वॉल लाइट्स, शैंडलियर, LED स्ट्रिप्स, सीलिंग लाइट्स, गार्डन लैंप्स, झूमर, सीलिंग फैन विद लाइट्स, स्टेज और डेकोरेशन लाइट्स तक सब कुछ मिलेगा।
- होम डेकोर लाइटिंग- ₹150 से शुरू होकर ₹50000 तक के शानदार झूमर और शैंडलियर यहां आपको मिल जाएंगे।
- LED और डेकोर लाइट्स- ₹20 से लेकर ₹500 तक की छोटी-बड़ी LED सीरीज और रंगीन डेकोरेटिव लाइट्स इस मार्केट में रिटेल के दाम में मिलेंगे।
- आउटडोर लाइटिंग- ₹300 से ₹2000 तक के वॉटरप्रूफ गार्डन लैंप्स और सेंसर लाइट्स इस मार्केट के अलग अलग दुकानों में मिलती है।
- रेस्टोरेंट और कैफे डेकोर लाइट्स- ₹800 से ₹3000 तक की डिजाइनर हैंगिंग लाइट्स भी आप इस मार्केट में बजट में खरीद सकते हैं।
- इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम्स- स्विच, वायर, बल्ब, इन्वर्टर, पावर सॉकेट्स, LED ट्यूब लाइट्स, फैंस आदि भी बहुत सस्ते रेट पर मिलते हैं।
- सबसे खास बात ये है कि यहां थोक रेट पर सामान मिलने की वजह से रिटेल मार्केट की तुलना में यहां के दाम लगभग 30-50% तक कम होते हैं।
इसे भी पढ़ें- Delhi 5 Markets for Designer Outfits: लाखों के डिजाइनर कपड़े अब सस्ते में, दिल्ली के 5 मार्केट से खरीदें फर्स्ट कॉपी
दिवाली या फेस्टिवल शॉपिंग का परफेक्ट डेस्टिनेशन

दिवाली के समय भागीरथ मार्केट पूरी तरह रोशनी से जगमगा उठता है। यहां की दुकानें देर रात तक खुली रहती हैं और दुकानदारों के पास हर नए डिजाइन की रेंज उपलब्ध होती है। आप चाहें तो बल्क में सामान खरीदकर यहां भारी डिस्काउंट भी पा सकते हैं।
कैसे पहुंचे भागीरथ मार्केट
लोकेशन- भागीरथ पैलेस, चांदनी चौक, दिल्ली- 110006
नजदीकी मेट्रो स्टेशन-
- लाल किला मेट्रो स्टेशन (वायलेट लाइन) - लगभग 5 मिनट पैदल दूरी पर
- चांदनी चौक मेट्रो स्टेशन (येलो लाइन) - करीब 10 मिनट की दूरी पर
- अगर आप पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से आ रहे हैं तो ऑटो या रिक्शे से भी यहां 10 मिनट में पहुंच सकते हैं।
- मार्केट के अंदर गाड़ियों की एंट्री सीमित है, इसलिए मेट्रो या रिक्शा सबसे सुविधाजनक ऑप्शन है।
मार्केट टाइमिंग
- सोमवार से शनिवार- सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक
- रविवार को चांदनी चौक की सारी दुकानें बंद होती है, ऐसे में यहां सोमवार से शनिवार तक किसी भी दिन आएं।
खास टिप
अगर आप पहली बार जा रहे हैं तो दिन के समय जाएं, क्योंकि शाम को मार्केट में भीड़ बहुत बढ़ जाती है। साथ ही, कीमत तय करने से पहले मोलभाव जरूर करें, क्योंकि यहां डिस्काउंट की काफी गुंजाइश रहती है। लाइट और लैंप खरीदने से पहले जलाकर चेक कर लें, साथ ही खराब माल होने पर वापसी की बात भी दुकानदार से जरूर करें।
