Chikankari Shawl Design: ठंड में चिकनकारी शॉल बनेंगे आपके स्टाइल की पहचान। मूंगा सिल्क, पश्मीना और वेलवेट फैब्रिक पर बनी ये लखनऊी चिकनकारी कढ़ाई शॉल शादी-पार्टियों और फेस्टिव सीजन में देंगी रॉयल लुक और बेहतरीन गर्माहट।
Chikankari Shawl: चिकनकारी एंब्रॉयडरी कभी फैशन से बाहर नहीं होती है। गर्मी हो या सर्दी महिलाओं को ये फैब्रिक हमेशा पसंद आता है। दीवाली के बाद ठंड का आगाज हो जाएगा। इस दौरान शादी-पार्टियों का दौर भी जारी रहता है। स्वेटर पहनने पर लुक खराब हो जाता है, ऐसे में वुलन से हटकर चिकनकारी शॉल चुनें, जो रीगल लुक देने के साथ ही हर साड़ी के साथ मैच कर जाते हैं। यहां देखें आप किन पैटर्न और डिजाइन पर इसे खरीद सकती हैं।
मूंगा सिल्क चिकनकारी शॉल
हैंडलूम क्लोथिंग पसंद है तो क्लोसेट में मूंगा सिल्क चिकनकारी शॉल शामिल करें। लग्जरी और एलीगेंट फील देने वाला ये शॉल चिकनकारी धागों की कढ़ाई पर आता है, जो शादी-पार्टी के लिए परफेक्ट है। आप इसे नेट, ऑर्गेंजा, एंब्रॉयडरी वर्क या किसी भी ट्रेडिशनल साड़ी के साथ स्टाइल कर खूबसूरत लगेंगी।
पश्मीना चिकनकारी शॉल
सर्दियों में पश्मीना वर्क शॉल की डिमांड बढ़ जाती है। आप इस फैब्रिक पर थोड़ा सा फैशन एड करते हुए चिकनकारी एंब्रॉयडरी संग चुनें। पश्मीना की मुलायमियत और चिकनकारी की नजाकत का कोई जोड़ है। इसे ज्यादातर बखिया, फंदा जैसे धागों की कढ़ाई से रॉयल टच दिया जाता है। ऑनलाइन-ऑफलाइन ऐसे शॉल कई सारी वैरायटी में मिल जाएंगे, जिन्हें पसंद के हिसाब से चुना जा सकता है।
ये भी पढ़ें- राधिका मर्चेंट ने विंटेज लेस साड़ी में बिखेरा रॉयल चार्म, 1980 से पहले से जुड़ा है Saree का कनेक्शन
वेलवेट चिकनकारी शॉल
ठंड में गर्माहट देने के लिए महिलाओं को वेलवेट फैब्रिक बहुत पसंद आता है। सूट से लेकर साड़ी तक वेलवेट फैब्रिक की ढेरों रेज मिल जाएगी। आप इस बार फैशन अपग्रेड करते हुए वेलवेट चिकनकारी शॉल चुन सकती है। ये धागों और जरी वर्क की कढ़ाई पर आता है, जो पार्टी-फंक्शन के लिए परफेक्ट रहेगा।
ये भी पढ़ें-6 जूलरी हेयरस्टाइल ट्रेंडी आइडिया, इस दिवाली बचाएं पार्लर का खर्चा
सबसे ज्यादा पूछे जाने वाले सवाल
लखनऊ की चिकनकारी कढ़ाई क्यों प्रसिद्ध है?
चिकनकारी कढ़ाई का इतिहास मुगल काल से जुड़ा है। कहा जाता है बेगम नूरजहां के वक्त से कारीगर इसे बनाते रहा है। ये कढ़ाई 30 अलग-अलग धागों पर तैयार किया जाती है, जिसे लगाने के किसी भी तरह की मशीन का इस्तेमाल नहीं किया जाता है।
चिकनकारी कढ़ाई में कौन से टांके होते हैं?
30 अलग-अलग धागों पर तैयार होने वाली ये कढ़ाई, फंदा, जाली,बखिया, पारसी, घासपट्टी और बूटी जैसे अन्य टांकों के साथ आती है।
पश्मीना शॉल क्यों फेमस है?
पश्मीना शॉल लद्दाख में पाई जाने वाली चांगथांगी बकरियों के ऊन से बनाई जाती है, ये बहुत पतला और मुलायम ऊन होता है। थिक फैब्रिक के बावजूद कड़ाके की सर्दियों में ये जबरदस्त गर्माहट देता है।
पश्मीना शॉल की कीमत क्या है?
दूसरे फैब्रिक के मुकाबले पश्मीना महंगी होती है। प्योर पश्मीना फैब्रिक शॉल 15-50 हजार तक के बीच आता है।
